RCB vs RR, IPL 2024: आरसीबी ने राजस्थान को दिया 173 रनों का लक्ष्य, कोहली नहीं खेल पाए विराट पारी

RCB vs RR, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है.

By AmleshNandan Sinha | May 22, 2024 11:53 PM

RCB vs RR, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है. विराट कोहली सहित टीम का कोई भी बल्लेबाज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने अपनी टीम को बड़ी शुरुआत नहीं दी. फाफ पाचवें ओवर में 17 के स्कोर पर आउट हो गए और टीम दबाव में आ गई. इस दबाव से टीम अंत तक नहीं उबर पाई. पहली पारी में 200 से ज्यादा के स्कोर की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. विराट कोहली भी 24 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गए.

पूरी तरह फ्लॉप हुए ग्लेन मैक्सवेल

टीम को आज कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन ग्रीन 21 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर बेकार साबित हुए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. ये वही मैक्सवेल हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे वर्ल्ड कप में खड़े-खड़े कई छक्के लगाए थे. उन्होंने उस टूर्नामेंट में दोहरा शतक भी जड़ा था, लेकिन आईपीएल में वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्होंने अपना वर्ल्ड कप वाला बल्ला अपने घर पर रख दिया है. पूरे सीजन में वह एक बार भी विशेष प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

RCB vs RR, IPL 2024: जानें किसका पलड़ा भारी, कौन होगा बाहर और कौन खेलेगा क्वालीफायर

RR vs RCB, IPL 2024: बारिश की वजह से आरसीबी और राजस्थान का मैच रद्द हुआ तो क्या होगा, जानें…

रजत पाटीदार ने फिर दिखाया दम

रतज पाटीदार ने 22 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. सबसे ज्यादा प्रभावित युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने किया. उन्होंने 17 गेंद पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 32 रन बना डाले. उनका कुछ हद तक साथ दिनेश कार्तिक ने दिया. कार्तिक ने 13 गेंद पर 11 रन बनाए. जैसे-तैसे आरसीबी की टीम इस अहम मुकाबले में 172 के स्कोर तक पहुंच पाई. यह मुकाबला आरसीबी के लिए बेहद अहम है. उसके बाद अपने चोकर्स होने का दाग धोने का मौका है.

राजस्थान के गेंदबाजों ने किया कमाल

गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट आज गजब के फॉर्म में थे. उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे किफायती गेंदबाजी की और एक विकेट भी चटकाया. उन्होंने 4 ओवर में केवल 14 रन दिए और कप्तान फाफ डुप्लेसी को बाहर का रास्ता दिखाया. तीन विकेट आवेश खान ने अपने नाम किए. उन्होंने 4 ओवर में 44 रन लुटाए. रविचंद्रन अश्विन को दो सफलता मिली. उन्होंने 4 ओवर में 19 रन दिए. संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा. राजस्थान ने केवल अपने पांच गेंदबाजों का ही इस्तेमाल किया.

Next Article

Exit mobile version