IPL 2023 से पहले राज्स्थान रॉयल्स ने अपनी जर्सी की रिवील, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

IPL 2023 Rajasthan Royals Jersey Reveal: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. वहीं इसके शुरुआत के पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपनी जर्सी रिवील कर दी है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

By Saurav kumar | March 21, 2023 5:40 PM

Rajasthan Royals Jersey Reveal for IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इस सीजन के शुरुआत से पहले सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं आईपीएल के पहले सीजन का खिताब अपने नाम करने वाली चैंपियन फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आगामी सीजन से पहले अपनी नई जर्सी रिवील कर दी है. राजस्थान की नई जर्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी आई सामने

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए अपनी नई जर्सी रिवील कर दी है. राजस्थान रॉयल्स की यह नई जर्सी काफी आकर्षक है. टीम की न जर्सी पिंक कलर की है. वहीं इसके बाह का रंग पर्पल कलर का है. टीम जर्सी के टीशर्ट के बाएं ओर के ऊपर राजस्थान रॉयल्स का लोगो भी नजर आ रहा है. राजस्थान की यह नई जर्सी सामने आने के बाद से इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस को राजस्थान की यह नई जर्सी काफी पसंद आ रही है.

2 अप्रैल को राजस्थान खेलेगी पहला मुकाबला

आईपीएल का पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं इस लीग में राजस्थान रॉयल्स अपने सफर की शुरुआत 2 अप्रैल से करेगी. राजस्थान रॉयल्स अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिय में खेला जाएगा. आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन संभालते हुए नजर आएंगे. सैमसन ने पिछले साल भी टीम की कमान संभाली थी. वहीं उनके कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. राजस्थान पिछले साल आईपीएल की उपविजेता रही थी. राजस्थान को फाइनल में गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: WPL 2023 DC vs UP Playing 11: दिल्ली और यूपी के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग 11
IPL 2023 के लिए राजस्थान की टीम

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बाउल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट.

Next Article

Exit mobile version