MS Dhoni Viral Video: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एम एस धोनी (MS Dhoni) का छोटा सा वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें धोनी नेट्स के लिए तैयार होते दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया कि देखिए कौन लौट आया है. राज्य का गौरव महेंद्र सिंह धोनी. इस वीडियो के सामने आते ही फैंस में जोश भर गया. कुछ ही देर में हजारों लाइक और कमेंट आ गए. लंबे समय से धोनी की फिटनेस और भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच यह वीडियो काफी अहम माना जा रहा है.
वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
इंस्टाग्राम पर शेयर इस वायरल वीडियो पर फैंस अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं, जिसमें एक यूजर @_anitkumar._001 ने लिखा झारखंड के धोनी और सौरव की ओजी हिटर जोड़ी. वहीं एक और यूजर @offx_narendra.a7 लिखते है कि मार्च का इंतजार कर रहे है सिर्फ आपके लिए. इसी तरह और भी फैंस तरह-तरह के इमोजी शेयर कर अपने प्यार को दिखा रहे हैं.
गायकवाड़ की शानदार फॉर्म
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इस समय घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में शानदार फॉर्म में हैं. लगातार रन बना रहे गायकवाड से टीम को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि इसके बावजूद धोनी टीम के सबसे बड़े चेहरे बने हुए हैं. पांच बार की चैंपियन सीएसके इस बार छठा खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. अनुभव और युवा जोश का मेल इस टीम की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है.
पिछले सीजन में सबसे नीचे रही थी टीम
पिछला IPL सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी निराशाजनक रहा था. टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही और सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी. धोनी का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 13 पारियों में 196 रन बनाए. औसत 24 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 135 के आसपास रहा. गायकवाड के चोटिल होने पर धोनी ने कुछ मैचों में कप्तानी भी संभाली. इसके बावजूद टीम लय में नहीं आ सकी.
नए खिलाड़ियों से बढ़ी उम्मीदें
CSK के लिए पिछला सीजन युवाओं के लिहाज से सकारात्मक रहा. डेवॉल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों ने प्रभावित किया. इस बार टीम ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला है. उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर कार्तिक शर्मा को 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया. दोनों आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. संजू सैमसन के टीम में आने के बाद धोनी के रोल को लेकर चर्चा जरूर है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि फिनिशर थाला एक बार फिर अपने अंदाज में मैच पलटते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
बीच मैदान हार्दिक पांड्या और मुरली कार्तिक में हुई बहस? वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
यहां बहुत अच्छा लगता है, रचिन रविंद्र ने भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान
शिवम दुबे का बड़ा खुलासा, बताया क्यों खास है सूर्यकुमार यादव की बैटिंग और ईशान का अंदाज?
