MI vs PBKS, IPL 2024: पंजाब ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

MI vs PBKS, IPL 2024: पंजाब किंग्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 33 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों की टीमों कों अंक तालिका मे ऊपर की ओर छलांग लगाने के लिए आज का मुकाबला जीतना होगा.

By AmleshNandan Sinha | April 18, 2024 7:38 PM

IPL 2024, MI vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 33 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. शिखर धवन को आराम दिया गया है. सैम करन उनकी जगह पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं. पंजाब ने अब तक अपने 6 मुकाबले में से दो में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. मुंबई इंडियंस की टीम इतने ही जीत के साथ नौवें नंबर पर है. दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. मुंबई को अपने होम ग्राउंड वानखेड़े में खेलने का फायदा मिलेगा. लेकिन मुंबई अपने होम ग्राउंड पर भी कई मुकाबले हार चुकी है. पंजाब को यह मुकाबला जीतने के लिए सभी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

MI vs PBKS: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : रिले रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर : राहुल चाहर, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत बराड़, शिवम सिंह, ऋषि धवन.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर : आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर.

रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, धोनी के बाद IPL में 250 मैच खेलने वाले बनेंगे दूसरे बल्लेबाज

मयंक नहीं, IPL में इस गेंदबाज ने डाली है सबसे तेज गेंद

MI vs PBKS: दोनों टीमों के कप्तान ने क्या कहा

टॉस जीतने के बाद पंजाब के प्रभारी कप्तान सैम करन ने कहा कि हमारे कप्तान चोट के कारण इस मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे. यह टीम में एकमात्र चोट का मामला है. आज जॉनी बेयरस्टो की जगह पर रिले को टीम में शामिल किया गया है. करीबी मैच हारना अच्छा नहीं है. हम कई चीजें सही कर रहे हैं. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम वैसे भी पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे, इसलिए टॉस हारना अच्छा है. हम अपने प्रदर्शन का आकलन नहीं करते हैं, कई बार खेल हमारी पकड़ में था और हमने खेल खत्म नहीं किया. आईपीएल आपकी परीक्षा लेता है. जब तक खेल खत्म नहीं हुआ है कुछ भी हो सकता है. प्रत्येक खिलाड़ी को टीम के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए. टीम में कोई बदलाव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version