IPL 2026 Auction Live: कैमरून को मिले 25 करोड़ तो 7 करोड़ में बिके वेंकटेश, अनसोल्ड गए पृथ्वी शॉ
IPL 2026 Auction Live: आईपीएल 2026 नीलामी अबू धाबी में जारी. कैमरन ग्रीन 25.2 करोड़ में KKR के साथ गए. वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर 7 करोड़ में RCB का साथ गए.
IPL 2026 Auction Live: आईपीएल 2026 (IPL 2026) की नीलामी का दिन आखिरकार आ गया है और क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अबू धाबी पर टिकी हुई हैं. इस नीलामी में 350 से ज्यादा खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे, जबकि 10 टीमों के पास कुल 77 स्लॉट ही उपलब्ध हैं. इस नीलामी में अब तक कैमरून ग्रीन को 25.2 करोड़ मिल चुके हैं. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर 7 करोड़ में आरसीबी के साथ खेलते नजर आएंगे. तो डेविड मिलर को 2 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा.
लाइव अपडेट
IPL 2026 Auction Live: प्रशांत के बाद कार्तिक को भी CSK ने दिए 14.20 करोड़
IPL 2026 Auction Live: अनकैप्ड टैलेंट लगातार चमक रहे हैं. कार्तिक शर्मा के लिए INR 14.20 करोड़ की चौंका देने वाली बोली लगी है. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. चेन्नई ने 14.20 करोड़ रुपये में ही इससे पहले अनकैप्ड भारतीय प्रशांत वीर को अपनी टीम में शामिल किया.
The uncapped talents continue to shine in the tataiplauction 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
A jaw-dropping bid of INR 14.2 Crore for Kartik Sharma 💰
He will feature in @ChennaiIPL in tataipl 2026 💛 pic.twitter.com/l5fH3ONspW
IPL 2026 Auction Live: भारतीय अनकैप्ड प्रशांत वीर 14.20 करोड़ में CSK में
IPL 2026 Auction Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ा दांव खेलते हुए अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. प्रशांत आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.
Prashant Veer is SOLD to @ChennaiIPL for a whopping INR 14.20 Crtataiplauction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
IPL 2026 Auction Live: भारतीय अनकैप्ड प्रशांत वीर 14.20 करोड़ में CSK में
IPL 2026 Auction Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ा दांव खेलते हुए अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. प्रशांत आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.
Prashant Veer is SOLD to @ChennaiIPL for a whopping INR 14.20 Crtataiplauction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
IPL 2026 Auction Live: जम्मू-कश्मीर के आकिब डार को मिले 8.40 करोड़
IPL 2026 Auction Live: जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.
We're back and next up are the uncapped all-rounders.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
Auqib Dar is SOLD to @DelhiCapitals for INR 8.40 Crtataiplauction
IPL 2026 Auction Live: जम्मू-कश्मीर के आकिब डार को मिले 8.40 करोड़
IPL 2026 Auction Live: जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.
https://x.com/IPL/status/2000887596457845125
IPL 2026 Auction Live: जम्मू-कश्मीर के आकिब डार को मिले 8.40 करोड़
IPL 2026 Auction Live: जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.
https://x.com/IPL/status/2000887596457845125
IPL 2026 Auction Live: जम्मू-कश्मीर के आकिब डार को मिले 8.40 करोड़
IPL 2026 Auction Live: जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.
We're back and next up are the uncapped all-rounders.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
Auqib Dar is SOLD to @DelhiCapitals for INR 8.40 Crtataiplauction
IPL 2026 Auction Live: KKR के हुए कैमरून ग्रीन
IPL 2026 Auction Live: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीदा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को. 2026 आईपीएल में KKR से खेलते हुए आएंगे नजर.
IPL 2026 Auction Live: अनसोल्ड हुए पृथ्वी शॉ
IPL 2026 Auction Live: भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को ऑक्शन में एक भी फ्रेंचाइजी का साथ नहीं मिला. 75 लाख के बेस प्राइज में नहीं बिके शॉ.
IPL 2026 Auction: नहीं बिके सरफराज और पृथ्वी, चेन्नई के 2 करोड़ी बल्लेबाज को भी किसी ने नहीं खरीदा
IPL 2026 Auction Live: KKR के हुए कैमरन ग्रीन
IPL 2026 Auction Live: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीदा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को. 2026 आईपीएल में KKR से खेलते हुए आएंगे नजर.
IPL 2026 Auction Live: KKR के हुए कमरून ग्रीन
IPL 2026 Auction Live: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीदा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कमरून ग्रीन को. 2026 आईपीएल में KKR से खेलते हुए आएंगे नजर.
IPL 2026 Auction: नहीं बिके सरफराज और पृथ्वी, चेन्नई के 2 करोड़ी बल्लेबाज को भी किसी ने नहीं खरीदा
IPL 2026 Auction Live: वेंकटेश अय्यर को मिला RCB का साथ
IPL 2026 Auction Live: IPL 2026 में वेंकटेश अय्यर आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे. वेंकटेश को 7 करोड़ देकर बेंगलुरू ने खरीदा.
IPL 2026 Auction Live: रचिन-लिविंगस्टन हुए अनसोल्ड
IPL 2026 Auction Live: मिनी ऑक्शन में नहीं बिके रचिन रवींद्र और लियम लिविंगस्टन.
IPL 2026 Auction Live: KKR के हुए कैमरून ग्रीन
IPL 2026 Auction Live: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीदा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को. 2026 आईपीएल में KKR से खेलते हुए आएंगे नजर.
IPL 2026 Auction Live: अनसोल्ड हुए पृथ्वी शॉ
IPL 2026 Auction Live: भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को ऑक्शन में एक भी फ्रेंचाइजी का साथ नहीं मिला. 75 लाख के बेस प्राइज में नहीं बिके शॉ.
IPL 2026 Auction: नहीं बिके सरफराज और पृथ्वी, चेन्नई के 2 करोड़ी बल्लेबाज को भी किसी ने नहीं खरीदा
IPL 2026 Auction Live: दिल्ली के हुए डेविड मिलर
IPL 2026 Auction Live: साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइज में 2 करोड़ देकर खरीदा.
IPL 2026 Auction Live: सीजन 19 की नीलामी शुरू
IPL 2026 Auction Live: IPL 2026 की नीलामी का पहला नाम ऑस्ट्रेलिया जैक फ्रेजर को नहीं मिला कोई खरीदार.
IPL 2026 Auction Live: कुछ पलों में शुरू होगी ऑक्शन
IPL 2026 Auction Live: आईपीएल 2026 की ऑक्शन यूएई के अबू धाबी मेें अलगे कुल पलों में शुरू होने जा रहा है. नीलामी शुरु होने का समय दोपहर 2:30 मिनट रहा. अगले कुल क्षणों में पहली बोली लगेगी. सभी फ्रेचाइजी होटल में बोली लगाने के लिए तैयार हैं. जल्द अपकों प्रभात खबर देगा पहले खिलाड़ी का पूरा अपडेट.
IPL 2026 Auction Live: क्या मथीशा पथिराना को वापस लेगा CSK?
IPL 2026 Auction Live: यह बताना आसान नहीं होगा की पथिराना को चेन्नई वापस खरीदना चाहेगी. अगर CSK को मथीशा 5-6 करोड़ तक मिलते हैैं तो शायद वह उनको वापस लेने का सोचे क्योंकि इसी सूची में जैकब डफी भी हैं और चेन्नई उनपर भी दांव खेल सकता है.
IPL 2026 Auction Live: सबसे कम पर्स के साथ मुंबई नीलामी में
IPL 2026 Auction Live: 2026 आईपीएल के लिए MI के पास सबसे कम पैसे बचे हैं, मुबंई के पास कुल 2.75 करोड़ का पर्स बाकी है और उनको अपनी टीम में 5 खिलाड़ियों की जरूरत है. जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी चाहिए.
IPL 2026 Auction Live: किस फ्रेंचाइजी के पास कितना पैसा बचा
IPL 2026 Auction Live:
IPL 2026 Auction Live: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट
IPL 2026 Auction Live: 1.ऋषभ पंत- 27 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
2. श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़, पंजाब किंग्स
3. मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़कोलकाता नाइट राइडर्स
4. वेंकटेश अय्यर- 23.75 करोड़कोलकाता नाइट राइडर्स
5. हेनरिक क्लासेन- 23 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद
6. विराट कोहली- 21 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
7. निकोलस पूरन- 21 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
8. पैट कमिंस- 20.50 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद
9. सैम करन- 18.50 करोड़, पंजाब किंग्स
10. अर्शदीप सिंह- 18 करोड़, पंजाब किंग्स
IPL 2026 Auction Live: ऑक्शन में होंगे 369 खिलाड़ी
IPL 2026 Auction Live: मिनी ऑक्शन से कुछ घंटे पहले खिलाड़ियों की लिस्ट में बदलाव, अब ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली. 10 नाम हाल ही में जोड़े गए.
IPL 2026 Auction Live: CSK को चाहिए जडेजा का विकल्प
IPL 2026 Auction Live: चेन्नई ने संजू सैमसन के लिए राजस्थान के साथ रवींद्र जडेजा और सैम करन का ट्रेड किया था. इसके बाद अब CSK को टीम के लिए इस नीलामी में जडेजा का विकल्प खोजना होगा.
IPL 2026 Auction Live: CSK और KKR के पास सबसे ज्यादा मौका
IPL 2026 Auction Live: मिनी ऑक्शन में CSK और KKR के पास सबसे बड़ा पर्स है. जिसके चलते दोनों ही फ्रेजाइजी के पास ज्यादा खिलाड़ियों को खरीदने का भी मौका है. KKR के पास 64.3 करोड़ रुपए तो CSK के पास 43.5 करोड़ बाकी है. दोनों ही टीम किसी बड़े खिलाड़ी पर बड़ी बोली भी लगा सकती हैं.
IPL 2026 Auction Live: 2025 मेगा ऑक्शन में कौन बिका सबसे महंगा?
IPL 2026 Auction Live: IPL 2025 में लाखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को सबसे महंगा खरीदा था. LSG ने पंत को 27 करोड़ रुपए देकर खरीदा और टीम का कप्तान भी बनाया.
IPL 2026 Auction Live: किसके पर्स में सबसे ज्यादा रुपए
IPL 2026 Auction Live: आईपीएल के 19वें सीजन की नीलामी से पहले KKR के पास 64.3 करोड़ रुपए, CSK के पास 43.5 करोड़, SRH के पास 25.5 करोड़ रुपए बचे हैैं.
IPL 2026 Auction Live: ऑक्शन में किस-किस खिलाड़ी पर रहेगी निगाह
IPL 2026 Auction Live: 2026 मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ इस नीलामी के सबसे बड़े नाम माने जा रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं और ऐसे में कई टीमें इन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए दिलचस्पी दिखा सकती हैं. इनके अलावा कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी खास नजर रहने वाली है. इनमें पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले विग्नेश पुथुर शामिल हैं. सौराष्ट्र के बाएं हाथ के कलाई स्पिनर क्रेन्स फुलेत्रा अपनी गेंदबाजी से ध्यान खींच सकते हैं. राजस्थान के बड़े हिटर कार्तिक शर्मा, दिल्ली के सलिल अरोड़ा और जम्मू कश्मीर के आकिब नबी भी ऐसे नाम हैं जो नीलामी में सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं.
IPL 2026 Auction Live: किस-किस भारतीय खिलाड़ी पर हो सकती है पैसों की बारिश
IPL 2026 Auction Live: आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन में भारत के 5 खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. इसमें वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई और आकिब नबी का नाम शामिल है.
इस खबर को विस्तार से जाने:- IPL Auction 2026: नीलामी में चमक सकती है इन 5 भारतीयों की किस्मत! एक खिलाड़ी पहली बार खेलेगा लीग
IPL 2026 Auction Live: मिनी ऑक्शन का लाइव कहां देखें
IPL 2026 Auction Live: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल के जरिए लाइव देख सकते हैं. वहीं मोबाइल और लैपटॉप पर आप जियोहॉटस्टार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा आप सभी अपडेट के लिए प्रभात खबर के लाइव ब्लॉग पर भी सभी अपडेट सबसे पहले देख सकते हैं.
IPL 2026 Auction Live: आखिर क्यों किसी खिलाड़ी को नहीं मिलेंगे 18 करोड़ से ज्यादा, जानें
IPL 2026 Auction Live: BCCI ने खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजीयों के लिए एक नया नियम लाया है जिसके चलते अब किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ से ज्याद रुपए नहीं मिल पाएंगे. ऐसा इसलिए किया गया है जिससे किसी भी खिलाड़ी पर बेतहाशा पैसा न खर्च हो. लेकिन बोली 18 करोड़ से ऊपर लग सकती है. क्योंकि उसके ऊपर का पैसा BCCI के फंड में जाएगा. जिससे युवा खिलाड़ियों को मदद मिलेगी.
इस खबर को विस्तार से जाने:- IPL Auction 2026: क्या किसी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ से ज्यादा रुपए नहीं मिलेंगे! जानें BCCI का नियम
IPL 2026 Auction Live: 77 स्लॉट ही बाकी
IPL 2026 Auction Live: आईपीएल 2026 की ऑक्शन में 359 खिलाड़ी अपनी किस्मत अजमाने उतरेंगे. लेकिन इसमें से सिर्फ अधिकतम 77 खिलाड़ियों को ही इस सीजन लीग में खेलने का मौका मिल पाएगा. क्योंकि 19वें सीजन के लिए कुल 77 स्लॉट ही बचे हैं.
IPL 2026 Auction Live: 350 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में
IPL 2026 Auction Live: आईपीएल के 19 वें सीजन के लिए BCCI ने मिनी ऑक्शन में 1390 खिलाड़ियों में से कुल 359 खिलाड़ियों को चुना है. यही खिलाड़ी आज अबू धाबी में होने वाली नीलामी का हिस्सा होंंगे.
IPL 2026 Auction Live: मिनी ऑक्शन लाइव ब्लॉग
IPL 2026 Auction Live: प्रभात खबर के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आईपीएल 2026 का ऑक्शन यूएई के अबू धाबी में होगा. मिनी ऑक्शन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. दोपहर 2 बजे से आपको लाइव एक्शन देखने को मिलेगा. हम भी आपके साथ इसीलिए जु़ड़ चुके हैं. आपको पल-पल की जानकारी देने के लिए. बने रहें हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.
