‘जो जब करना था किया, अब…’ मुंबई इंडियंस के साथ खुश नहीं रोहित शर्मा? जहीर खान के साथ ये कैसी बातचीत, देखें Video
IPL 2025 Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और LSG के मेंटर जहीर खान के साथ लीक हुई बातचीत वायरल हो गई. मुंबई इंडियंस (MI) के लिए उनका प्रदर्शन अब तक खराब रहा है, जहां उन्होंने पहले तीन मैचों में 0, 8 और 13 रन बनाए. MI को शुरुआती तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें CSK और GT के खिलाफ हार शामिल थी. हालांकि, टीम ने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया. रोहित की MI में मौजूदा स्थिति को लेकर अटकलों को जन्म दे दिया है.
IPL 2025 Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में एक नए विवाद में फंस गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर जहीर खान के साथ उनकी लीक हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसने कई अटकलों को जन्म दे दिया है. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए रोहित का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने पहले तीन मैचों में सिर्फ 0, 8 और 13 रन बनाए, जिसके कारण MI को तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, जबकि पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया था.
MI की टीम अब 4 अप्रैल को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ भिड़ने वाली है. इस रोमांचक मुकाबले से पहले, MI ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें रोहित शर्मा और LSG के कप्तान ऋषभ पंत के बीच की दोस्ती को दिखाया गया. लेकिन इस वीडियो में एक खास बात ने फैंस का ध्यान खींचा, रोहित शर्मा और जहीर खान के बीच की बातचीत. LSG vs MI.
वीडियो में रोहित शर्मा को जहीर खान से यह कहते हुए सुना जा सकता है, “जो जब करना था, मैंने किया बराबर से, अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं है.” तभी पीछे से ऋषभ पंत आते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं. रोहित की इस टिप्पणी को सुनकर सोशल मीडिया पर कई प्रशंसक नाराज हो गए. एमआई के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया गया वीडियो कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया, जिसे लखनऊ ने बिना किसी आवाज के पोस्ट किया.
हालांकि इसके बाद फिर एमआई ने इसे पोस्ट किया. विवाद की वजहों में यह हो सकता है, जिसमें फैंस का मानना था कि MI के पूर्व कप्तान अब फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. बता दें कि रोहित को IPL 2024 से पहले MI की कप्तानी से हटा दिया गया था और हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित इस फैसले से खुश नहीं थे और उन्होंने टीम छोड़ने के बारे में भी सोचा था. हालांकि, तमाम अटकलों के बावजूद, MI ने उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन किया.
वहीं, यह अभी तक साफ नहीं है कि रोहित और जहीर की बातचीत किस संदर्भ में थी. सोशल मीडिया पर जो अटकलें लगाई जा रही हैं, वे केवल फैंस की अपनी धारणाएं हैं, जिनका कोई ठोस आधार नहीं है. फिलहाल रोहित शर्मा की ब्ल्लेबाजी ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बनती जा रही है. तीन मैचों में वे दो का हिस्सा थे, जबकि आखिरी मैच में उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतार गया. अब मुंबई इंडियंस आज 4 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ उतरेगी, जिसमें रोहित के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी. दो मैचों में हार के बाद जीती एमआई भी अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी, वहीं एक और हार लखनऊ को काफी पीछे धकेल देगी, ऐसे में यह मुकाबला टक्कर का होने की उम्मीद है.
आईपीएल इतिहास में सुनील नरेन का ‘दोहरा शतक’, हासिल किया ऐसा मुकाम, जिसके लिए तरस गए बड़े-बड़े नाम
SRH के खिलाफ जीता KKR, अय्यर और रिंकू सिंह ही नहीं, रहाणे ने इन दो खिलाड़ियों को भी दिया क्रेडिट
