IPL 2024: ऑरेंज कैप में विराट कोहली की बादशाहत कायम, इस खिलाड़ी को मिला पर्पल कैप

IPL 2024: ऑरेंज कैप की बात की जाए तो, इसमें विराट कोहली का राज कायम है. उन्होंने इस आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाए हैं. पर्पल कैप की बात की जाए तो इसमें पंजाब किंग्स के तरफ से खेल रहे हर्षल पटेल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस खिताब को इस सीजन अपने नाम किया है.

By Vaibhaw Vikram | May 27, 2024 9:15 AM

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल खिताब को अपने नाम कर लिया. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनी है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी के दौरान पूरी टीम केकेआर के गेंदबाजों के सामने पिच पर जूझती नजर आई. टीम ने अपने पूरे विकेट गंवा कर 18.3 ओवर में 113 रन बनाया और कोलकाता नाइट राइडर्स को 114 रनों का आसान लक्ष्य सौंपा. जिस लक्ष्य का पीछा केकेआर की टीम ने आसानी कर लिया. केकेआर ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. वहीं ऑरेंज कैप की बात की जाए तो, इसमें विराट कोहली का राज कायम है. उन्होंने इस आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाए हैं. पर्पल कैप की बात की जाए तो इसमें पंजाब किंग्स के तरफ से खेल रहे हर्षल पटेल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस खिताब को इस सीजन अपने नाम किया है.

IPL 2024: कोहली ने रचा इतिहास

साल 2024 में खेले गए आईपीएल के 17वें सीजन में  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाया और सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता. 35 साल के विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 1 शतक और पांच अर्धशतक निकले. विराट ने दूसरी बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है. कोहली ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में दो बार ऑरेंज कैप जीता है. इससे पहले कोहली ने 2016 के सीजन में 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था.
IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन

  • विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 741 रन
  • ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)- 583 रन
  • रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)- 573 रन
  • ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद)- 567 रन
  • संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)- 531 रन

IPL 2024: हर्षल पटेल ने पर्पल कैप में जमाया कब्जा

खेले गए 17वें सीजन में हर्षल पटेल की गेंदबाजी कमाल की रही. उन्होंने इस सीजन सबसे अधिक विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में कुल 14 मैचों में 19.87 के एवरेज और 9.73 की इकोनॉमी रेट से 24 विकेट अपने नाम किए. हर्षल पटेल ने दूसरी बार पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है. इससे पहले हर्षल ने 2021 के सीजन में भी पर्पल कैप जीता था.
IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट

  • हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स)- 24 विकेट
  • वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 21 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)- 20 विकेट
  • आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 19 विकेट
  • हर्षित राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 19 विकेट

Next Article

Exit mobile version