विराट कोहली को चुभी ये बात, बल्ले से दिया करारा जवाब

IPL 2024 का 45वां मुकाबला रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. वहीं मैच के बाद विराट कोहली ने आलोचकों को करारा जवाब दिया. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

By Vaibhaw Vikram | April 29, 2024 10:55 AM

IPL 2024 का 45वां मुकाबला रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 201 रनों का लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आसानी से कर लिया. मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 70 रन बनाए. उसके बावजूद कुछ लोगों ने खराब स्ट्राइक रेट को लेकर कोहली को जमकर ट्रोल किया है. कुछ लोगों और दिग्गजों ने यह तक कह दिया कि कोहली स्पिनर्स के खिलाफ सही से नहीं खेल पाते हैं, खासकर टी20 फॉर्मेट में. वहीं मैच के बाद विराट कोहली ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि हमारा भी आत्मसम्मान होता है. क्रिकेटर्स उसी के लिए खेलते हैं.

IPL 2024: विराट कोहली का अनोखा 500

मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली. इस 70 रन के साथ ही विराट कोहली के इस सीजन में 500 रन पूरे हो गए हैं. कोहली ने इस सीजन में अब तक एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं इस सीज में खेलते हुए कोहली ने अब तक 10 मैचों में 71.42 के औसत से 500 रन बनाए हैं. इसी के साथ कोहली ने ऑरेंज कैप भी अपने पास रखी हुई है.

IPL 2024: विल जैक्स लग रहे थे परेशान: विराट कोहली

मैच में जीत दर्ज करने के बाद कोहली ने कहा, ‘ये शानदार रहा. विल जैक्स जब बल्लेबाजी के लिए आए तो वो परेशान लग रहे थे, क्योंकि वो गेंद को स्ट्राइक नहीं कर पा रहे थे. मैं बस उनसे सिर्फ शांत रहने के लिए कह रहा था. हमें पता है कि जब उनका बल्ला चलने लगता है तो वो कितने आक्रामक हो जाते हैं.’ मैच विनिंग पारी के बाद कोहली ने आगे कहा, ‘मोहित का ओवर गेम चेंजर था. मैं जैक्स के साथ था और उनकी बल्लेबाजी के मजे ले रहा था. विकेट पहली पारी के बाद अच्छी होती चली गई. इसके बाद बॉल बैट पर अच्छे से आ रही थी.’

IPL 2024: हम अपने आत्मसम्मान के लिए खेलते हैं: कोहली

अपनी आलोचनाओं को लेकर कोहली ने कहा, ‘आप पिछले 15 सालों से बल्लेबाजी कर रहे हैं. मेरे लिए सिर्फ मैच जिताना ही सबसे ज्यादा मायने रखता है. लोगों को जो मन में आता है वो बात करते हैं. वो मुझे लेकर ये भी बात कर सकते हैं कि मैं अच्छा नहीं कर रहा हूं. इसके अलावा मेरी स्ट्राइक रेट और मैं स्पिनर्स को सही नहीं खेलता हूं.’ कोहली ने आगे कहा, ‘इस पर भी बातें होती है. लेकिन आपको अपने गेम के बारे में ज्यादा बेहतर पता है. हम अपने आत्मसम्मान के लिए खेल रहे थे. हम उन फैन्स के लिए खेलना चाहते हैं जो हमारा सपोर्ट करते हैं. हमें पता है कि हमने टूर्नामेंट में उतना सही नहीं खेला, लेकिन हमें पता है कि हम और अच्छा कर सकते हैं, जिसके लिए हम कोशिश करना जारी रखेंगे.’

Next Article

Exit mobile version