पीएम मोदी और सचिन तेंदुलकर ने की हेड और अभिषेक की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा

IPL 2024 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज दर्ज की. मुकाबले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली. इनकी पारी को देख सचिन तेंदुलकर और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उनकी जमकर तारीफ की है.

By Vaibhaw Vikram | May 9, 2024 10:36 AM

IPL 2024 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज दर्ज की. मुकाबले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली. जिस लक्ष्य को देने में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर बनाए. उस लक्ष्य का पीछा हैदराबाद ने 10 ओवर में कर लिया. हेड और अभिषेक की पारी के बदौलत हैदराबाद ने इस मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की. इनकी पारी को देख सचिन तेंदुलकर काफी हैरान हुए और खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा ‘यदि हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करती तो, वह जिस तरह से खेल रही थी, वह 300 रन का आंकड़ा पार करती. इनके अलावा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी उनकी जमकर तारीफ की है.

IPL 2024: प्रधानमंत्री और सचिन ने की जमकर तारीफ

मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर के माध्यम से इन दोनों ही बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा जिस तरह से इन दोनों ही बल्लेबाजों ने खेला है. यदि वह पहले बल्लेबाजी करते तो 300 का आंकड़ा पार करते. सचिन तेंदुलकर  के अलावा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर के जरिए इन दोनों ही बल्लेबाजों की तारीफ की है. प्रधानमंत्री जी ने लिखा कि आज का मुकाबला काफी शानदार रहा.

IPL 2024: हेड और अभिषेक ने खेली बेखौफ पारी

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी जल्दी में नजर आई. टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मैच को अंतिम तक पहुंचाया और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. मैच में 10वें ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक ने विनिंग सिक्स लगाकर मैच को समाप्त किया. बल्लेबाजी के दौरान अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन की पारी खेली. वहीं ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 89 रन की पारी खेली.

IPL 2024: लखनऊ की खराब गेंदबाजी

टी20 क्रिकेट में 165 रनों का स्कोर ठीक ठाक माना जाता है और लखनऊ की जैसी अभी तक गेंदबाजी रही है उससे लग रहा था कि मैच इतनी जल्दी खत्म नहीं होगा. इस मैच में लखनऊ के हर गेंदबाज की पिटाई हुई. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यश ठाकुर ने 2.4 ओवर में 47 रन, गौतम ने 2 ओवर में 29, रवि बिश्नोई ने 2 ओवर में 34, नवीन उल हक ने 2 ओवर में 37 और आयुष ने एक ओवर में 19 रन खर्च किए.

Next Article

Exit mobile version