IPL 2024: धोनी CSK के इस प्लेयर को सबसे ज्यादा क्यों करते हैं लाइक, खुलेआम की तारीफ

IPL 2024: ,एमएस धोनी को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. लोग ये जानना चाहते हैं कि धोनी किसको लाइक करते हैं. आपको बता दें कि धोनी सीएसके के नये कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को काफी पसंद करते हैं.

By Ashish Deep | March 28, 2024 9:32 PM

IPL 2024 में प्रशंसक अब तक अपने पसंदीदा महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी नहीं देख पाए हैं, जैसे पिछले सीजन में देखने को मिला था. विकेटकीपर-बैटर के रूप में एमएस धोनी नेट पर धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं लेकिन दूसरे मैच में भी प्रशंसकों ने उनकी बैटिंग को मिस किया, जबकि छह विकेट गिर चुके थे. पर धोनी क्रीज पर नहीं आए.

IPL 2024: धोनी करते हैं गायकवाड़ की तारीफ

इस बीच, एमएस धोनी ने एक खुलासा किया है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में उनकी तरह एक और कैप्टन कूल हैं, जो पिच पर कैसी भी स्थिति हो, नियंत्रण बनाए रखते हैं. वह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि सीएसके के मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड‍़ हैं. धोनी ने एक महफिल में इसे साझा किया. गायकवाड‍़ को इस साल के सीजन के लिए कप्तान बनाया गया है और शुरुआती दोनों मैचों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित भी किया है.

IPL 2024: कई बार उम्मीदों पर खरे उतरे गायकवाड़

एक इवेंट में धोनी ने कहा-उन्हें एक मैच के पल याद हैं, जिसमें उन्होंने गायकवाड‍़ को खरा पाया. गुजरात टाइटंस के साथ सीएसके के दूसरे मैच में यह वाकया पेश आया था. जीटी रनों का पीछा कर रही थी. 15वें ओवर में रचिन रवींद्र ने साई सुदर्शन का कैच छोड़ दिया. इस पर एंकर ने पूछा कि कैच छूटने पर रचिन ने कैसे रिस्पांस किया. धोनी ने कहा कि अब टीम में नया कप्तान है. गायकवाड‍़ युवा और नए प्लेयर के साथ ऐसी घटनाओं पर रिएक्ट नहीं करता.

IPL 2024: अंक तालिका में टॉप पर है सीएसके

धोनी ने कहा- मैं हर बात पर रिएक्ट नहीं करता, वह भी तब जब कोई खिलाड़ी अपना पहला या दूसरा गेम खेल रहा हो. और ऐसा ही गायकवाड‍़ करता है, ऐसा मेरा मानना है. रचिन का रॉयल चैलैंजर बेंगलुरु के खिलाफ मैच में प्रदर्शन शानदार रहा था, जब उन्होंने डुप्लेसी का कैच डाइव लगाकर पकड़ा था. गायकवाड‍़ के नेतृत्व में सीएसके के खिलाड़ी शानदार खेल रहे हैं. टीम प्वाइंट टेबल में टॉप की पोजिशन पर काबिज हैं.

Next Article

Exit mobile version