IPL 2024: डेविड वॉर्नर 70% भारतीय और 30% ऑस्ट्रेलियाई, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ने किया खुलासा

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के युवा पावर हिटिंग स्टार जेक फ्रेजर मैकगर्क ने डेविड वॉर्नर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वानॅर सबसे निस्वार्थ लोगों में से एक हैं. उनके पास सभी के लिए समय होता है.

By AmleshNandan Sinha | May 4, 2024 4:14 PM

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए आईपीएल 2024 का सीजन ठीक-ठाक चल रहा है. टीम अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. भयंकर कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे ऋषभ पंत सीजन से पहले लौट आए हैं और अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. पंत की भारतीय टीम में भी वापसी हो गई है. वह टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. पिछले साल पंत पूरे सीजन से चूक गए थे, उनकी जगह दिल्ली की कमान डेविड वॉर्नर ने संभाली थी. वॉर्नर इस सीजन में भी सलामी बल्लेबाज के रूप में दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं. दिल्ली के युवा पावर-हिटिंग जोड़ी ट्रिस्टन स्टब्स और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल अनुभव के बारे में खुलकर बातचीत में डेविड वॉर्नर की भी चर्चा की. फ्रेजर मैकगर्क ने वॉर्नर को आधे अधिक भारतीय बताया.

IPL 2024: मैकगर्क ने वॉर्नर की जमकर की तारीफ

फ्रेजर मैकगर्क ने कहा कि वह (डेविड वॉर्नर) सबसे निस्वार्थ लोगों में से एक है, जिनसे मैं अब तक मिला हूं. उनके पास हमेशा सभी के लिए समय होता है. वह आपकी 24X7 मदद करना चाहते हैं. वह होटल में मुझसे दो कमरे की दूरी पर रहते हैं. मैं बस उनके कमरे में जाता हूं और हर सुबह कॉफी पीता हूं. उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई से ज्यादा भारतीय हैं. यही मैं उनसे कहता हूं.मैं कहता हूं कि वह 70 प्रतिशत भारतीय हैं और केवल 30 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई हैं.

IPL 2024 : हार्दिक पांड्‌या की खराब कप्तानी से हारा मुंबई इंडियंस, जानिए हार के पांच बड़े कारण

TRP Report पर दिखा IPL का असर, अनुपमा के सामने नहीं टिक पाया दूसरा सीरियल, जानें टॉप 5 शोज के बारे में

IPL 2024: आईपीएल के अनुभव को बताया अद्भुत

मैकगर्क ने गोल्फ के बारे में बात करते हुए कहा कि हम कैप के लिए गोल्फ खेलते हैं. जो भी हारता है उसे दूसरे व्यक्ति के लिए कैप खरीदनी पड़ती है. तकनीकी रूप से मुझे बेहतर गोल्फ खिलाड़ी होना चाहिए, लेकिन वह स्टब्स अच्छा खेलता है. आईपीएल के अनुभव के बारे में बात करते हुए, 22 वर्षीय फ्रेजर मैकगर्क ने कहा कि वास्तव में इसमें होने और इसे बाहरी दृष्टिकोण से देखने में बहुत अंतर है. आईपीएल काफी बड़ा है. मैं यहां बस खेल का आनंद ले रहा हूं.

IPL 2024: दिल्ली अंक तालिका में छठे नंबर पर

दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल 2024 में अब तक से सफर के बारे में बात करें तो टीम ने 11 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स उससे ऊपर क्रमश: नंबर एक से पांच पर काबिज हैं. दिल्ली के पास अब भी लीग के 3 मुकाबले बचे हैं. अगर टीम सभी मुकाबले जीत ले तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.

Next Article

Exit mobile version