CSK vs PBKS मैच में बारिश बन सकती है विलेन, जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं धर्मशाला के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | May 5, 2024 1:24 PM

IPL 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए तीन बने मैदान में आएंगे. इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो, चेन्नई सुपर किंग टीम का प्रदर्शन इस सीजन ठीक-ठाक रहा है. टीम ने इस सीजन अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमे से टीम को पांच मुकाबलों में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पांच जीत और पांच हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें, पंजाब किंग्स की तो, पंजाब किंग्स ने भी इस सीजन में 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को चार मुकाबलों में जीत और छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. चार जीत और छह हार के साथ पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर काबिज है. चेन्नई को आज इस मुकाबले में पंजाब के खिलाफ एक महत्वपूर्ण जीत की तलाश होगी. होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं धर्मशाला के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, धर्मशाला में मैच के दौरान मौसन का हाल बिगड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. बारिश की संभावना 56 फीसदी है. दोपहर में तापमान 11 किमी/घंटा की हवा की गति और 41 प्रतिशत ह्यूमिडिटी स्तर के साथ 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

धर्मशाला की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार है. विशेष रूप से सीमर पिच से गति और उछाल प्राप्त कर सकते हैं, यही कारण है कि इस स्थान पर हमेशा बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच हाई-वोल्टेज मैच देखने को मिलता है. यहां अक्सर पहली पारी में हाई-स्कोर देखने को मिलता है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमें आम तौर पर इन लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए संघर्ष करती हैं.

IPL 2024: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर।

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे/मुकेश चौधरी

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स टीम

अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, मथीशा पथिराना, समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, प्रशांत सोलंकी, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, आरएस हंगारगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश

IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम

जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, तनय त्यागराजन, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह

Next Article

Exit mobile version