IPL 2024, CSK vs KKR: सीएसके ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा केकेआर, देखें प्लेइंग XI

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सोमवार के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

By AmleshNandan Sinha | April 8, 2024 9:38 PM

IPL 2024, CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 22 में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर ने अब तक काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. उसने अपने तीन में से सभी तीन मुकाबले जीते हैं. जबकि रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में सीएसके ने अपने चार में से दो मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. हालांकि चेपॉक स्टेडियम में सीएसके का केकेआर के खिलाफ जीत का प्रतिशत ज्यादा है. फैंस अपनी फेवरेट टीम को जीतते देखने से ज्यादा एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं.

IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर : सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, साकिब हुसैन.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना.
इंपैक्ट प्लेयर : शिवम दुबे, मोइन अली, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु.

एमएस धोनी ने केकेआर को बातों से नहीं बल्ले से दी चेतावनी, देखें वीडियो

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने कही यह बात

टॉस जीतने के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि टॉस जीतना अच्छा है. उमस लग रही है, आज रात ओस पड़ने की उम्मीद है. इसलिए हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमारा आत्मविश्वास चरम पर है. पिछला मुकाबला हम मामूली अंतर से हारे हैं. हमारे समूह में हर कोई आश्वस्त है, लेकिन हमें जबरन बदलाव करना पड़ा है. मैं निश्चित तौर पर इस खेल में जीत का इंतजार कर रहा हूं. हम चीजों को सरल रखना चाहते हैं और खुद पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. पथिराना उपलब्ध नहीं है, मुस्तफिजुर वापस आ गए हैं. दीपक को एक छोटी सी चोट लगी है इसलिए वह चूक गए, उनकी जगह शार्दुल अंदर आए हैं और रिजवी भी वापस आ गए हैं.

IPL 2024: श्रेयस अय्यर ने कही यह बात

टॉस के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमने परिस्थितियों का आकलन किया है और अच्छी तरह से पिच को पढ़ने का प्रयास किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए हमें आगे बढ़कर निडर क्रिकेट खेलना होगा. टीम में हर कोई सही समय पर कदम बढ़ा रहा है. हम हेड टू हेड रिकॉर्ड पर ज्यादा ध्यान नहीं लगा रहे हैं. हमारा काम केवल अच्छा क्रिकेट खेलना और जीतना है. हमें बस चीजों को सरल रखने की जरूरत है, यही हमारे लिए बेहतर है. हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version