IPL Points Table 2023: गुजरात टाइटंस की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, जानिए कौन है टॉप पर

IPL 2023: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुआ और गुजरात की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

By Sanjeet Kumar | April 14, 2023 8:35 AM

IPL 2023 Points Table: गुजरात टाइंटस ने गुरुवार रात आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. मोहाली में हुए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने पंजाब पर एक गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. यह गुजरात की इस सीजन तीसरी जीत थी. हालांकि, इस जीत के बावजूद गुजरात टाइंटस प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल नहीं कर पाई. गुजरात इस मैच के बाद 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पहुंच गई है. जबकि उससे आगे राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम है. तो आइए जानते हैं क्या है आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल.

गुजरात टाइटंस तीसरे स्थान पर

पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. गुजरात ने आईपीएल 2023 में 4 मैच खेले हैं जिनमें तीन जीते और एक हारा है. टीम अब 6 अंक और +0.341 के साथ तीसरे नंबर पर है. गुजरात के अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के भी 6-6 अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से ये दोनों टीमें उनसे आगे हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम चार मैचों में से 3 जीत के बाद +1.588 नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर बरकार है. जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स का नेट रन रेट +1.048 और का है और वह दूसरे पायदान पर बनी हुई है.

दिल्ली कैपिटल्स आखिरी स्थान पर

इसके बाद प्वाइंट्स टेबल के में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम क्रमश: चौथे, पांचवे और छठे नंबर पर है. इन टीमों के पास 4 अंक है. इनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 अंक के साथ सातवें, मुंबई इंडियंस 2 अंक के साथ आठवें और सनराइजर्स हैदराबाद 2 अंक के साथ नौवें नंबर पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अभी तक जीत का खाता खोलना बाकी है और लगातार चार हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे मौजूद है.

Also Read: KKR vs SRH Playing 11: कोलकाता के सामने होगी हैदराबाद की चुनौती, यहां जानिए प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार टूर्नामेंट नए नियम के साथ पुराने फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप में मैच खेल रही हैं. इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है. इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में बांटा है. हर मैच के साथ टूर्नामेंट और अंक तालिका काफी रोमांचक हो जाएगी. ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 टीम आगे प्लेऑफ खेलेगी जबकि 6 टीमों का खिताब जीतने का सपना टूटेगा.

Next Article

Exit mobile version