चेन्नई की टीम में होगा बड़ा बदलाव, युवा खिलाड़ियों पर क्या बोले धोनी

कप्तान एमएस धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बाकी बचे मैचों में बदलाव का संकेत दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 1:15 PM

अबु धाबी: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की हालत इस सीजन बहुत खराब है. टीम ने 10 में से 7 मुकाबले गंवाए हैं. टीम के कप्तान एमएस धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बाकी बचे मैचों में बदलाव का संकेत दिया है. दोनों ने कहा कि टीम आने वाले मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. टीम ने अभी तक ऋतुराज गायकवाड़ और जगदीशन को मौका दिया लेकिन दोनों प्रभावित करने में नाकाम रहे.

अंकतालिका में सबसे नीचे है धोनी की टीम

सुपरकिंग्स की टीम 10 मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर चल रही है. उसकी प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं. टीम अपने अगले मुकाबले में 23 अक्टूबर को गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट की हार के बाद जब फ्लेमिंग से पूछा गया कि समान टीम को खिलाने की टीम की नीति में बदलाव होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये उचित है कि हम इसे बदल रहे हैं.

टीम के खराब प्रदर्शन पर सवालिया निशान

तीन बार के चैंपियन सुपरकिंग्स के मौजूदा सत्र में खराब प्रदर्शन ने टीम के रवैये पर सवालिया निशान लगाए हैं. धोनी ने इसका बचाव करते हुए कहा कि अब तक किसी युवा खिलाड़ी ने ऐसा कुछ नहीं किया है कि बदलाव के लिए बाध्य होना पड़े. धोनी ने मैच के बाद कहा कि आप बार-बार बदलाव नहीं करना चाहते. आप नहीं चाहते कि ड्रेसिंग रूम में असुरक्षा की भावना हावी हो.

फ्लेमिंग ने बताई खराब प्रदर्शन की वजह

साथ ही युवा खिलाड़ियों में हमने वो चमक नहीं देखी कि बदलाव के लिए बाध्य होना पड़े. उन्होंने कहा लेकिन इन नतीजों के कारण बाकी टूर्नामेंट में युवाओं को मौका दिया जाएगा. शायद आने वाले मैचों में हम उन्हें मौका देंगे और वे बिना दबाव के खेल पाएंगे.

फ्लेमिंग ने कहा कि धीमे विकेट और रॉयल्स के स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के कारण उनकी टीम लय हासिल नहीं कर सकी.

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version