IPL 2020: संकट में सीएसके! इस वजह से ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी आईपीएल 2020 से बाहर

सीएसके को एक और तगड़ा झटका लगा है. टीम ने अब ड्वेन ब्रावो को भी गंवा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 3:49 PM

यूएई: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में महेंद्र सिंह की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम ने 10 में से 7 मुकाबले गंवाए हैं. सीएसके 6 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है. टूर्नामेंट की शुरुआत से ही विस्फोटक सुरैश रैना और अनुभवी हरभजन सिंह की कमी का सामना कर रही सीएसके को एक और तगड़ा झटका लगा है. टीम ने अब ड्वेन ब्रावो को भी गंवा दिया है.

ड्वेन ब्रावो को लगी थी कमर में चोट

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 अक्टूबर को खेले मुकाबले में ड्वेन ब्रावो को कमर में चोट लगी. उन्हें काफी तकलीफ में मैदान से बाहर जाते देखा गया. वे दोबारा मैदान में नहीं आए. आखिरी ओवर में उनकी गैरमौजूदगी की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा. कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि ब्रावो को पूरी तरह से फिट होने में 3 सप्ताह का वक्त लग सकता है. अब टीम मैनेजमेंट ने भी कन्फर्म कर दिया है कि ब्रावो बाकी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे.

रैना-हरभजन सिंह को मिस कर रही टीम

चेन्नई सुपर किंग्स में मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना टीम के साथ यूएई गए लेकिन निजी कारणों का हवाला देकर वापस लौट आए. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी निजी कारण बताकर टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि टीम सुरेश रैना और हरभजन सिंह को मिस कर रही है लेकिन मैनेजमेंट खिलाड़ियों के निजी फैसले का सम्मान करता है. इस बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है.

टीम संयोजन सीएसके की बड़ी मुश्किल

धोनी की सीएसके इस वक्त टीम संयोजन सहित खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन का सामना कर रही है. कप्तान धोनी खुद बल्लेबाजी में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए हैं. केदार जाधव का खराब फॉर्म चिंता का विषय है. अनुभवी शेन वॉटसन के प्रदर्शन में निरंतरत की कमी है. पीयूष चावला और कर्ण शर्मा हरभजन सिंह की कमी पूरी करने में नाकाम रहे हैं.

बाकी बचे मैचों में इमरान ताहिर को मौका

जानकारी के मुताबिक अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की स्वदेश वापसी के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन लेफ्ट ऑर्म स्पिनर इमरान ताहिर को मौका मिलेगा. इमरान ताहिर की गेंदबाजी बल्लेबाजों को आसानी से समझ नहीं आती. उनका प्रदर्शन काफी हद तक निर्णय करेगा कि सीएसके बाकी बचे मैचों में क्या जादू कर पाती है. सीएसके को अगला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.

Posted By-Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version