पता है पंत से लेकर अय्यर तक यह 10 खिलाड़ी है IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

Expensive Players of IPL History: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी आज अबू धाबी में हो रही है. इससे पहले नजर डालते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों पर. ऋषभ पंत से लेकर अर्शदीप सिंह तक कई नाम शामिल हैं जिन पर फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों रुपये खर्च किए. यह रिपोर्ट नीलामी के बड़े रिकॉर्ड को आसान शब्दों में बताती है.

By Aditya Kumar Varshney | December 16, 2025 12:47 PM

Expensive Players of IPL History: आईपीएल 2026 (IPL 2026) की मिनी नीलामी 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने जा रही है. इस नीलामी को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि इस बार कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा. शाम तक यह तस्वीर साफ हो जाएगी. लेकिन उससे पहले आईपीएल के इतिहास पर नजर डालना जरूरी है. अब तक कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन पर फ्रेंचाइजियों ने रिकॉर्ड तोड़ रकम खर्च की. इन खिलाड़ियों ने नीलामी के मंच पर इतिहास रचा और अपनी कीमत से सुर्खियां बटोरीं. आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में आसान शब्दों में.

यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction Live: खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात के सज गया अबू धाबी, जानें ऑक्शन की सभी अपडेट

ऋषभ पंत ने बनाया इतिहास

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह अब तक की सबसे बड़ी बोली मानी जाती है. पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मैच पलटने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं. टीम प्रबंधन ने उन्हें भविष्य का कप्तान मानते हुए बड़ी रकम खर्च की.

श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क की ऊंची बोली

दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं. पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. श्रेयस अपनी शांत कप्तानी और भरोसेमंद बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. वहीं तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का नाम आता है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे. उनकी तेज रफ्तार और विकेट लेने की क्षमता ने टीमों को आकर्षित किया.

वेंकटेश अय्यर और क्लासेन की बढ़ी मांग

चौथे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) हैं. उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. वेंकटेश एक ऑलराउंडर के रूप में टीम को संतुलन देते हैं. पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) हैं. क्लासेन को 23 करोड़ रुपये मिले. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग ने उन्हें खास बनाया.

कोहली से अर्शदीप तक मजबूत नाम

छठे स्थान पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 2024 में 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. कोहली आईपीएल के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं. सातवें नंबर पर निकोलस पूरन हैं जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 करोड़ रुपये में खरीदा. आठवें स्थान पर पैट कमिंस हैं जिन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये खर्च किए. नौवें नंबर पर सैम करन और दसवें स्थान पर अर्शदीप सिंह हैं. दोनों को पंजाब किंग्स ने मोटी रकम देकर टीम में रखा.

आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-

IPL 2026: ऑक्शन से पहले 19वें सीजन की तारीख का एलान! इस दिन से शुरु होगा देश का त्योहार

IPL Auction 2026: क्या किसी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ से ज्यादा रुपए नहीं मिलेंगे! जानें BCCI का नियम

इस ऑक्शन में दिख सकता है अनकैप्ड प्लेयर्स का जलाव, कई खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश