IPL Auction 2023: इन 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती है उंची बोली, हो सकते हैं मालामाल

IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में होनेवाले ऑक्शन में अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजीयों की नजर रहेगी. इन पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर टीमें करोड़ों की बोली लगा सकती हैं.

By Sanjeet Kumar | December 21, 2022 12:07 PM

IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा. इस ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 23 दिसंबर को कोच्चि में 2.30 बजे ऑक्शन शुरू होगा. इस ऑक्शन में कई अनुभवी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी तो कई युवा खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजीयों की नजर रहेगी. तो आइए जानते हैं पांच ऐसे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जिनपर टीमें करोड़ों रूपए की बोली लगा सकती है.

नारायण जगदीशन

तामिलनाडु के युवा बल्लेबाज नारायण जगदीशन आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेले थे. हालांकि, उन्होंने पिछले सीजन में दो मुकाबले खेले और सिर्फ 40 रन बनाये. आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले सीएसके ने जगदीशन को टीम से रिलीज कर दिया है. लेकिन हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के एक मैच में नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों में 277 रनों की शानदार पारी खेली और लगातार 5 मैचों में 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया. उनकी बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए सभी फ्रेंचाइजी उन्हें अपने टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी.

शिवम मावी

शिवम मावी पिछले सीजन तक शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन अब टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. दरअसल, शिवम मावी तेज गेंदबाज हैं. इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी लाइन लेंथ के अलावा स्पीड से खासा प्रभावित किया है. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में उत्तर प्रदेश के लिए शिवम ने 6.64 की शानदार इकॉनमी रेट से सात मैचों में 10 विकेट झटके. ऐसे में शिवम मावी को आईपीएल ऑक्शन 2023 में लगभग सभी टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेगी.

Also Read: FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर सोए मेसी, टीम के स्वागत में उमड़ी भिड़, देखें PHOTOS
समर्थ व्यास

सौराष्ट्र के बल्लेबाज समर्थ व्यास इस साल काफी लय में दिखे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में समर्थ व्यास पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इस टूर्नामेंट के 7 मैचों में उन्होंने 177.40 की शानदार स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मिनी ऑक्शन में टीमें इस युवा खिलाड़ी पर करोड़ों रूपए खर्च सकती हैं.

शेल्डन जैक्सन

पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे शेल्डन जैक्सन इस ऑक्शन के लिए बड़े प्लेयर माने जा रहे हैं. शेल्डन जैक्सन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. शेल्डन जैक्सन बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. इस वजह से आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगने की संभावना है.

विद्वाथ कावेरप्पा

विद्वाथ कावेरप्पा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विद्वाथ कावेरप्पा ने आठ मैचों में 6.36 की तेज इकॉनमी दर से 18 विकेट झटके. बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी की बेस प्राइस 20 लाख रूपए होगी. हालांकि, अब तक विद्वाथ कावेरप्पा को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन इस बार आईपीएल ऑक्शन में विद्वाथ कावेरप्पा को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है.म

Next Article

Exit mobile version