IPL Auction 2022: नीलामी के बाद कैसी है पंजाब किंग्स की स्थिति, देखें पूरी टीम और खिलाड़ियों की सैलरी

आईपीएल की मेगा नीलामी के बाद सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. पंजाब किंग्स ने भी कई खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाया. पंजाब किंग्स की पूरी टीम की स्थिति यहां जान सकते हैं. इसके साथ ही यहां सभी खिलाड़ियों का नाम और उनकी सैलरी भी हम आपको बता रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2022 11:42 AM

2022 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अपने दस्ते को सुशोभित करने के लिए कई और रोमांचक भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को जोड़ा1 फ्रैंचाइजी ने लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ और राज बावा को चुनकर अपने मध्य क्रम को मजबूत किया. पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी पंजाब के अपने दस्ते मे कई बड़े नामों को शामिल किया. पंजाब किंग्स इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी और उन्हें टीम में शामिल किया.

राज बावा पर भी लगाया दांव

28 वर्षीय लियाम लिविंगस्टोन पर पांच फ्रेंचाइजी की नजर थी, जिससे उनकी बोली आसमान छू रही थी. पंजाब किंग्स का प्रबंधन हालांकि प्रतिस्पर्धा के बावजूद अपने लक्ष्य पर कायम रहा. उसने लिविंगस्टोन को 11.5 करोड़ में खरीदा और उन्हें उस समय का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. रडार पर अगले भारत का अंडर 19 विश्व कप सनसनी राज बावा थे, जिसे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स दोनों ने निशाना बनाया था. हालांकि बाद में पंजाब ने दो करोड़ में उन्हें खरीदा.

Also Read: IPL Auction 2022: सुरेश रैना का सफर समाप्त, स्मिथ, इशांत शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार
दो पुराने नेट गेंदबाज को पंजाब ने जोड़ा

लंच इंटरवल के बाद के सत्र में पंजाब किंग्स ने विजय हजारे के विजेता कप्तान ऋषि धवन, सौराष्ट्र के हार्ड हिटिंग बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ और युवा रितिक चटर्जी और अंश पटेल को शामिल किया. टीम ने स्थानीय प्रतिभाओं और युवा संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करने के अपने दृष्टिकोण को जारी रखा, क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन के अपने दो नेट गेंदबाजों बलतेज सिंह और वैभव अरोड़ा को जोड़ा.

पंजाब किंग्स की स्थिति

खर्च की राशि : 68.55 करोड़

बची राशि : 3.45 करोड़

विदेशी खिलाड़ी : 07

भारतीय खिलाड़ी : 18

Also Read: IPL 2022 mega Auction: सुरेश रैना से लेकर शाकिब अल हसन तक, हाई प्रोफाइल अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
खिलाड़ियों की सूची

रिटेन प्लेयर : मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़).

नीलामी में आए खिलाड़ी : शिखर धवन (8.5 करोड़), कगिसो रबाडा (9.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टॉ (6.75 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), शाहरुख खान (9 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), ईशान पेरोल (25 लाख), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), संदीप शर्मा (50 लाख), राज अंगद बावा (2 करोड़), ऋषि धवन (55 लाख), प्रेरक मांकड़ (20 लाख), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), रितिक चटर्जी (20 लाख), बलटेज ढांडा (20 लाख), अंश पटेल (20 लाख), नाथन इल्स (75 लाख), आर्थव (20 लाख), भानुका राजपक्षा (50 लाख), हरप्रीत बरार (3.80 करोड़).

Next Article

Exit mobile version