IPL 2021 : सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल से बाहर, मुंबई ने इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल 2021 से बाहर हो गये हैं. उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने सिमरजीत सिंह को टीम में शामिल किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2021 10:58 PM

IPL 2021 : टीम इंडिया के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल 2021 से बाहर हो गये हैं. उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने सिमरजीत सिंह को टीम में शामिल किया है.

अर्जुन ने आईपीएल से बाहर होने की जानकारी फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर दी. मुंबई इंडियंस ने बताया कि अभ्यास के दौरान अर्जुन चोटिल हो गये. 21 साल के अर्जुन पर सबकी नजरें टीकी थी. हालांकि अर्जुन को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला और बिना एक भी मुकाबला खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गये.

Also Read: IPL 2021: बीच मैदान पर अश्विन, साउदी और मॉर्गन के बीच भयंकर झगड़ा, दिल्ली-केकेआर मुकाबले में हाई वोल्टेज ड्रामा

बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2021 के लिए मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया.

Also Read: IPL 2021: ऋषभ पंत की इस हरकत से दिनेश कार्तिक को चुकानी पड़ जाती बड़ी कीमत, टल गया बड़ा हादसा, देखें वीडियो

अर्जुन तेंदुलकर को कुछ दिनों पहले यूएई में अपने पिता सचिन तेंदुलकर के साथ समुद्र किनारे सैर करते देखा गया था. सचिन नें अर्जुन के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की थी.

अर्जुन की जगह लेने वाले सिमरजीत सिंह दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. फिलहाल सिमरजीत को कोरेंटिन में समय गुजारना होगा, उसके बाद ही उन्हें टीम के साथ जुड़ने की अनुमति मिलेगी.

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा आईपीएल सही नहीं रहा है. अब तक मुंबई की टीम ने 11 मैचो में 5 जीत और 6 हार के बाद 10 अंक लेकर 5वें स्थान पर बनी हुई है. मुंबई को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो बाकी के सभी मुकाबले में जीतने होंगे.

Next Article

Exit mobile version