DC vs KKR: अश्विन के समर्थन में उतरे दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, मॉर्गन को दिलायी वर्ल्ड कप फाइनल की याद

जिंदल ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, जब गेंद बेन स्टोक्स से टकराकर चार रन के लिए गई जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर का विश्व कप जीता तो कोई समस्या नहीं थी? लेकिन जब ऐश (अश्विन) ने एक रन अतिरिक्त लिया तो पूरी दुनिया पागल हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2021 11:00 PM

DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ बहस के मामले में अपनी टीम के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का समर्थन किया है.

यह घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान हुई जब अश्विन और ऋषभ पंत ने रन लेने का फैसला किया जबकि गेंद दिल्ली के कप्तान पंत से टकराकर दूर गई थी.

Also Read: IPL 2021 में टीवी दर्शकों की संख्या देख खुश हुए जय शाह, बीसीसीआई सचिव ने ट्वीट कर कही यह बात

केकेआर के तेज गेंदबाज टिम साउथी और मोर्गन को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने अश्विन के साथ बहस की. अश्विन का समर्थन करते हुए जिंदल ने मोर्गन को 2019 विश्व कप फाइनल याद दिलाया जब बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर गेंद बाउंड्री पर चली गई थी और इंग्लैंड को ओवरथ्रो के चार रन मिले थे.

Also Read: IPL 2021: नहीं थम रहा अश्विन-मॉर्गन के बीच का झगड़ा, अब भारतीय ऑफ स्पिनर ने दे दी ऐसी चेतावनी

जिंदल ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, जब गेंद बेन स्टोक्स से टकराकर चार रन के लिए गई जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर का विश्व कप जीता तो कोई समस्या नहीं थी? लेकिन जब ऐश (अश्विन) ने एक रन अतिरिक्त लिया तो पूरी दुनिया पागल हो गई.

पाखंड का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण- पूरी तरह आपके साथ हूं अश्विन. मोर्गन इस रन से खुश नहीं थे और अश्विन को आउट करने के बाद साउथी ने भारत के सीनियर गेंदबाज से कहा, जब आप धोखाधड़ी करते हो तो ऐसा ही होता है.

अश्विन को इसके बाद मोर्गन और साउथी की तरफ जाते देखा गया जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने बीच-बचाव किया.

Next Article

Exit mobile version