IND vs SL, 1st T20I Weather Forecast: क्या बारिश बिगाड़ेगी आज का खेल, पिच से किसे मिलेगी मदद, जानें…

India vs Sri Lanka Weather Forecast 1st T20I श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहाया है. मैच के दौरान आज मुंबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

By AmleshNandan Sinha | January 3, 2023 11:59 AM

India vs Sri Lanka Weather Forecast 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जायेगा. श्रीलंका इस समय तीन टी20 आई और तीन वनडे इंटरनेशन की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर है. दूसरा मुकाबला पांच जनवरी को पुणे में और तीसरा मुकाबला सात जनवरी को राजकोट में खेला जायेगा. उसके बाद 10,12 और 15 को गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में वनडे मुकाबले खेले जायेंगे.

हार्दिक पांड्या को बनाया गया टी20 टीम का कप्तान

हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं वनडे सीरीज के वक्त नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी. टी20 टीम में ज्यादातर युवाओं को मौका दिया गया है. वहीं श्रीलंकाई टीम की बागडोर दासुन सनाका के हाथों में है. पिछली बार भारत और श्रीलंका का सामना एशिया कप 2022 में हुआ था.

वेदर अपडेट

क्रिकेटप्रेमियों के मन में मैच से पहले यह जानने की इच्छा होती है कि बारिश की वजह से कहीं मैच बाधित तो नहीं हो जायेगा. Accuweather के मुताबिक मैच के समय मुंबई के आसमान पर थोड़े बादल देखे जा सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच शाम सात बजे शुरू होगा, उस समय वहां का तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मैच अपने समय से शुरू होगा और दर्शकों को एक शानदार मुकाबला देखने का मौका मिल सकता है.

Also Read: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ‘मिशन 2024’ की नींव रखने उतरेगा भारत, हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी
पिच रिपोर्ट

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम खास तौर से बल्लेबाजों को काफी मदद पहुंचाता है. यहां बल्ले से काफी रन निकलते हैं और यहां कई बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला है. इस मैदान में अब तक सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिनमें से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनना पसंद करती है. आज के मैच में भी टॉस बड़ी भूमिका निभा सकता है.

Next Article

Exit mobile version