IND vs NZ: दो देश और एक जैसा स्कोर, दो देशों के लिए फिफ्टी लगाने वाले पहले बल्लेबाज मार्क चैपमैन

India vs New Zealand 1st T20I : चैपमैन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत ही हांगकांग से की थी. चैपमैन ने 2014 में हांगकांग से टी-20 डेब्यू और 2015 में वनडे डेब्यू किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2021 11:57 AM

India vs New Zealand 1st T20I : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मैन इन ब्लू ने अपने नाम कर लिया है. बुधवार को जयपुर के सवई माधोसिंह स्टेडिमय में खेले गये मुकाबले को टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीता. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य रखा जिसे रोहित की पलटन ने आसानी हासिल कर ली. बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्क चैपमैन ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

बता दें टीम के लिए न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 70 और युवा बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने 63 रनों की पारी खेली. इस मैच में चैपमैन ने जैसे ही अपनी फिफ्टी, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया. चैपमैन अब दो देशों से टी-20 खेलते हुए फिफ्टी लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि चैपमैन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत ही हांगकांग से की थी. चैपमैन ने 2014 में हांगकांग से टी-20 डेब्यू और 2015 में वनडे डेब्यू किया था.

Also Read: ‘Honey’ के साथ चाय-डेट पर धोनी, पत्नी साक्षी के पोस्ट पर रॉबिन उथप्पा की वाइफ का रिएक्शन वायरल

चैपमैन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद वह न्यूजीलैंड चले गए. बता दें कि हांगकांग से टी-20 डेब्यू के समय भी चैपमैन ने 63 रनों की पारी खेली थी. बता दें कि हांगकांग के लिए वनडे डेब्यू पर ही चैपमैन ने 124 रन की शतकीय पारी खेली थी. वहीं अगर मैच की बात करे तो भारत ने पहला टी20 अपने नाम कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत के नये कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम में पदार्पण का मौका मिला, जबकि रविवार को ऑस्ट्रेलिया से टी-20 विश्व कप फाइनल हारी कीवी टीम में कार्यभार प्रबंधन के लिए चार बदलाव किये गये. टी-20 विश्व कप में लय हासिल करने के लिए जूझते रहे भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में स्विंग हासिल कर ली. उन्होंने खूबसूरत आउटस्विंगर पर डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा.

Next Article

Exit mobile version