T20 World Cup: बारिश में धुल सकता है भारत और बांग्लादेश का मैच, टीम इंडिया को हो सकता है बड़ा नुकसान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना होगा. मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया का बड़ा नुकसान हो सकता है. भारत के लिए अब बाकी बचे दोनों मुकाबले काफी अहम हैं.

बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. लेकिन मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. अगर बारिश के कारण यह मैच धुल गया तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता है. भारत और बांग्लादेश के चार-चार अंक हैं और दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल है. इस लिहाज से बुधवार का मैच भारत के लिए काफी अहम है.

मौसम विभाग ने जताया बारिश का अनुमान

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश की संभावना 60 फीसदी है. शाम को बारिश की सबसे अधिक संभावना है. दक्षिण-पश्चिम में हवाएं 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. पूर्वानुमान यह भी बताता है कि 0-2 मिमी बारिश के साथ तापमान में 10 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच उतार-चढ़ाव होगा. शहर में भारी बारिश के कारण भारत का अभ्यास सत्र भी आगे बढ़ा दिया गया है.

Also Read: ICC T20 World Cup के बाद सीनियर चयन समिति में हो सकता है बड़ा बदलाव, बीसीसीआई कर रहा तैयारी
पाकिस्तान अंत तालिका में पांचवें नंबर पर

अंक तालिका पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका अब तक पांच अंकों के साथ समूह में शीर्ष पर पहुंच गया है. इसके बाद क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर भारत और बांग्लादेश हैं. जिम्बाब्वे तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान अब तक सिर्फ दो अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. नीदरलैंड्स अंक तालिका में सबसे नीचे है. इस टीम ने अब तक एक भी अंक नहीं हासिल किया है. सभी छह टीमों को अभी दो-दो मैच और खेलने हैं.

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला

अगर बारिश के कारण मैच सच में रद्द होता है भारत और बांग्लादेश दोनों के पांच-पांच अंक हो जायेंगे. इससे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच की भिड़ंत और भी दिलचस्प हो जायेगी क्योंकि पाकिस्तान की जीत से उसके 4 अंक हो जायेंगे. इसके बाद भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा. बांग्लादेश को रन रेट में टक्कर देने के लिए जिम्बाब्वे को बड़े अंतर से हराना होगा. अगर भारत या दक्षिण अफ्रीका में से कोई भी खिसक जाता है, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास सेमीफाइनल में प्रवेश करने का मौका होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >