IND vs WI: वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन ने हार्दिक पांड्या की बढ़ायी टेंशन, अब करना होगा यह काम

हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी का रास्ता और मुश्किल हो गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन ने अय्यर के दावे को और मजबूत कर दिया है. वेंकटेश अय्यर ने आखिरी टी-20 में न केवल बल्लेबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया बल्कि दो विकेट भी चटकाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 4:47 PM

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. इस मुकाबले के हीरो वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव रहे. सूर्यकुमार यादव ने जहां 65 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, वेंकटेश अय्यर ने न केवल बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 35 रन बनाए. बल्कि गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी चटकाए.

सूर्यकुमार और अय्यर ने की 94 रन की साझेदारी

सूर्यकुमार यादव (65 रन) और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 35 रन) ने चौथे विकेट के लिए 37 गेंद पर 91 रन की साझेदारी की. इसकी मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 184 रन बनाये. वेस्टइंडीज की टीम इस लक्ष्य के जवाब में निकोलस पूरन की 61 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन ही बना सकी.

Also Read: वेंकटेश अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में क्यों नहीं फेंका एक भी ओवर, शिखर धवन ने किया खुलासा
वेंकटेश अय्यर का ऑलराउंड प्रदर्शन

वेंकटेश अय्यर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. बल्लेबाजी के बाद उन्होंने 2.1 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके. वेंकटेश अय्यर के इस प्रदर्शन के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी पर कयास लगने लगे हैं. पांड्या चोट के कारण पिछले कई महीनों से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें टीम से दूर ही रखा जा रहा है.

गुजरात टाइटंस के कप्तान बनाये गये हैं हार्दिक पांड्या

हालांकि आईपीएल में उन्हें मोटी रकम मिली है और गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम से बाहर रह रहे खिलाड़ियों को सलाह दी थी कि वे रणजी ट्रॉफी खेलें और अपना फॉर्म वापस पाने का प्रयास करें. लेकिन हार्दिक रणजी में भी नहीं खेल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार्दिक को टीम में जगह नहीं दी गयी है.

Also Read: हार्दिक पांड्या के सवाल पर चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की दो टूक, उनसे पूछें कि वे रणजी क्यों नहीं खेल रहे
चेतन शर्मा ने भी दी है चेतावनी

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा से जब पत्रकारों ने हार्दिक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि उन्हें साबित करना होगा कि वे फिट हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं. उनसे क्यों नहीं पूछते कि वे रणजी क्यों नहीं खेल रहे हैं. टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर टीम बनाने में जुटी है. टीम को ऐसे ऑलराउंडर की तलाश है जो मध्यक्रम में मतबूत बल्लेबाजी करे और जरूरत के हिसाब से गेंदबाजी भी करे. वेंकटेश ने अब तक खुद को साबित किया है.

Next Article

Exit mobile version