IND vs SA: रुतुराज गायकवाड़ की सेंचुरी, 77 गेंद पर जड़ा करियर का पहला ODI शतक

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल में रुतुराज गायकवाड़ ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा है. उन्होंने रायपुर में 77 गेंद पर शतक जड़ भारत को बड़ी बढ़त दिलाई. गायकवाड़ इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. उन्होंने 105 रनों की पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | December 3, 2025 4:40 PM

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़ा है. उन्होंने 77 गेंद पर अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा है. गायकवाड़ ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोर्बिन बोस की गेंद पर गायकवाड़ ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गायकवाड़ ने विराट कोहली के साथ शानदार साझेदारी की भारत की रनों की गति को तेज करते हुए बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद गायकवाड़ को मुख्य टीम में मौका मिला और उन्होंने अपनी काबलियत साबित कर दी. Ruturaj Gaikwad scores his first ODI century off 77 balls

रांची वनडे में जल्दी आउट हो गए थे गायकवाड़

रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में गायकवाड़ कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. उन्होंने एक बेहतरीन शॉट लगाया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने हवा में उड़कर एक शानदार कैच पकड़ा और गायकवाड़ को बाहर का रास्ता दिख दिया. बुधवार को दूसरे वनडे में गायकवाड़ 105 रन बनाकर आउट हुए. शतक पूरा होते ही गायकवाड़ ने कुछ हवाई शॉट लगाने का प्रयास किया और मार्को जेनसन की गेंद पर डी जॉर्जी के हाथों में कैच थमा बैठे. हालांकि अपनी इस मुकाबले में उन्होंने तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 156 गेंदों पर 195 रनों की साझेदारी की.

इस मुकाबले में भारत एक बार फिर टॉस हार गया और उसे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला. यह लगातार 20वां मौका है, जब भारत टॉस हारा है. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल टीम को बड़ी शुरुआत नहीं दिला पाए और रोहित ने 14 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई. उसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और जायसवाल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. भारत को दूसरा झटका जायसवाल के रूप में लगा, जब वह 22 रन के निजी स्कोर पर मैर्को जेनसन का शिकार हुए.

विराट कोहली ने भी जड़ा शतक

जायसवाल के आउट होने के बाद सारी जिम्मेदारी गायकवाड़ और कोहली पर थी. दोनों ने एक शानदार साझेदारी की और तेजी से रन बनाते हुए भारत के स्कोर को 35 ओवर में 150 के पार पहुंचाया. उसके बाद जायसवाल आउट हो गए, लेकिन तक तक उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया था. अब बारी कोहली की थी और कोहली ने भी अपना 53वां वनडे शतक पूरा किया. कोहली के बल्ले से यह बैक टू बैक शतक निकला, क्योंकि उन्होंने रांची वनडे में भी शतक जड़ा था. भारत आराम से 300 स्कोर के पार जाता दिख रहा है. दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को भी एक बड़ा लक्ष्य मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव

Viral Video: अरे भाई! एक ही मैच और दो बार चूक, हार्दिक के साथ सेल्फी के लिए फैंस का बवाल

Prabhat Khabar Exclusive: नहीं जीतेगा तो बंदूक तुम्हारी तरफ, कोच गंभीर को ये क्या बोल गए रवि शास्त्री, देखें Video