IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में भारत की हार के बाद इस ऑलराउंडर की टीम में वापसी, क्या प्लेइंग इलेवन में लेगा गिल की जगह?
Nitish Kumar Reddy Returns to Team India: कोलकाता टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम ने ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को गुवाहाटी टेस्ट से पहले दोबारा स्क्वाड में शामिल कर लिया है. शुभमन गिल की गर्दन की चोट चिंता बढ़ा रही है और इसी वजह से नितीश को प्लेइंग 11 में मौका दिए जाने की उम्मीद है. उन्होंने इंडिया A और टेस्ट दोनों में अच्छी क्षमता दिखाई है.
Nitish Kumar Reddy Returns to Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया पहला टेस्ट टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रहा. 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई और मैच 30 रन से हार गई. इस हार के बाद भारत अब सीरीज में 0-1 से पीछे है. इसी बीच टीम में एक अहम बदलाव देखने को मिला है युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को दोबारा टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. पहली टेस्ट से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था, लेकिन अब गुवाहाटी टेस्ट से पहले उनकी वापसी तय मानी जा रही है.
कोलकाता टेस्ट से पहले रिलीज हुए थे नितीश
पहले टेस्ट की तैयारी के दौरान भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नितीश कुमार रेड्डी को रिलीज कर दिया था. इसके बाद वे इंडिया A टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे खेलने में जुट गए. पहले मैच में उन्होंने 37 रन बनाकर और 1 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. लेकिन कोलकाता टेस्ट की हार और चोटिल खिलाड़ियों की स्थिति को देखते हुए टीम इंडिया ने फैसला बदला और उन्हें फिर से मुख्य टीम में बुला लिया गया.
गुवाहाटी टेस्ट से पहले नितीश टीम में शामिल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नितीश कुमार रेड्डी को गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. यह मैच बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी. 18 नवंबर को नितीश टीम की ऑप्शनल प्रैक्टिस में भी हिस्सा लेंगे. इससे साफ है कि मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है.
शुभमन गिल की चोट ने खोला मौका
नितीश के चयन को मजबूती देने वाली सबसे बड़ी वजह है कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में खिचाव होना. पहले टेस्ट के दौरान उनकी गर्दन में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, लेकिन वह अब अस्पताल से बाहर आ गए हैं. उनकी उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. अगर गिल दूसरे टेस्ट तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाते, तो बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होगा और टीम चाहती है कि एक अच्छे ऑलराउंड विकल्प को शामिल किया जाए यहीं पर नितीश की भूमिका अहम है.
नितीश का अब तक का टेस्ट करियर
सिर्फ 22 साल के नितीश कुमार रेड्डी ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. अपने छोटे से करियर में उन्होंने अब तक 9 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों में वे 386 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल है. गेंदबाजी में उन्होंने 8 विकेट भी हासिल किए हैं. उनकी यह ऑलराउंड क्षमता उन्हें भविष्य का महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है और यही वजह है कि उनकी टीम में वापसी को एक ज़रूरी कदम माना जा रहा है.
IPL 2024 ने बदली किस्मत
नितीश कुमार रेड्डी पहली बार बड़ी चर्चा में तब आए जब उन्होंने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं से उन्होंने चयनकर्ताओं और विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा. तेज हिटिंग, उपयोगी गेंदबाजी और दबाव में मैच खत्म करने की क्षमता ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारों में शामिल कर दिया. कोलकाता टेस्ट की हार के बाद भारत को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो मुश्किल हालात में टीम को संतुलन दे सके. नितीश के आने से मध्यक्रम और गेंदबाजी दोनों में मजबूती आ सकती है.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA Test: टेस्ट क्रिकेट का विनाश… भारत की हार के बाद पिच को लेकर भड़के हरभजन सिंह, Video
दूसरे टेस्ट में कौन होगा शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, कप्तान का परेशान करने वाला VIDEO आया सामने
शुभमन गिल की ऑल फॉर्मेट कप्तानी पर BCCI को कड़ी चेतावनी, काम की बोझ ने किया बीमार
