IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी, एक साल में जड़ा दूसरा टी20 शतक

सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर का दूसरा टी20 शतक लगाकर कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने एक ही साल में दूसरा शतक ठोका है. इससे पहले रोहित शर्मा ने 2018 में यह कारनामा किया था. रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में अब तक चार शतक बनाये हैं.

By AmleshNandan Sinha | November 20, 2022 5:49 PM
undefined
Ind vs nz: सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी, एक साल में जड़ा दूसरा टी20 शतक 6

सूर्यकुमार यादव खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए एक कैलेंडर वर्ष में दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. कप्तान रोहित शर्मा (चार T20 शतक) 2018 में एक कैलेंडर वर्ष में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.

Ind vs nz: सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी, एक साल में जड़ा दूसरा टी20 शतक 7

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को 111 रन की नाबाद पारी के साथ सूर्यकुमार उन भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गये जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो या उससे अधिक शतक लगाये हैं. इस सूची में सूर्यकुमार से पहले रोहित और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (दो) शामिल हैं.

Ind vs nz: सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी, एक साल में जड़ा दूसरा टी20 शतक 8

सूर्यकुमार ने इस प्रारूप में अपना पहला शतक इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. रविवार को भारत की पारी के बाद सूर्यकुमार ने प्रसारकों से कहा कि टी20 क्रिकेट में शतक हमेशा खास होता है. मैं इस तरह से बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं, मैं अभ्यास के दौरान नेट सत्र में भी ऐसा ही करता हूं. मैं इससे बहुत खुश हूं.

Ind vs nz: सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी, एक साल में जड़ा दूसरा टी20 शतक 9

सूर्यकुमार 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर लगातार चौके जड़कर तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचे. पिछले साल मार्च में टी20 प्रारूप में पदार्पण करने के बाद से सूर्यकुमार शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 41 मैचों में 45.00 की औसत से 1300 से अधिक रन बनाये हैं. इस दौरान उनका 181.64 का स्ट्राइक रेट टी20 प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है.

Ind vs nz: सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी, एक साल में जड़ा दूसरा टी20 शतक 10

उन्होंने भारतीय मध्य-क्रम में अपनी जगह पक्की कर ली है और पिछले एक साल से अपने सर्वश्रेष्ठ लय में है. मैदान के हर क्षेत्र में शॉट खेलने की क्षमता के कारण सूर्यकुमार यादव को ‘मिस्टर 360′ के नाम से जाना जाता है. उन्होंने इस साल (2022) टी20 प्रारूप में 1151 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 67 छक्के लगाये और उनका स्ट्राइक रेट 188.37 का रहा है.

Next Article

Exit mobile version