Shubman Gill Double Century: हैदराबाद में ‘शहशांह’ बने शुभमन गिल, Kiwi के खिलाफ दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास

IND vs NZ Shubman Gill Double Century: हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है. गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इसी के साथ गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

By Sanjeet Kumar | January 18, 2023 5:44 PM

IND vs NZ Shubman Gill Century: टीम इंडिया के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया है. हैदराबाद में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल ने दमदार दोहरा शतक ठोका. गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 19 चौके और 9 छक्के लगाए. शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. साथ ही महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक लगाकर शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने यह कारनामा 23 साल 132 दिन में किया है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल 145 दिन की उम्र में वनडे में दोहरा शतक लगाया था. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 साल 186 दिन की उम्र में वनडे में दोहरा शतक ठोका था.  


सचिन तेंदुलकर का भी तोड़ा रिकॉर्ड

हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर शुभमन गिल ने मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (186) के नाम थी. सचिन ने यह रिकॉर्ड 1999 में हैदराबाद में ही बनायी थी. अब गिल ने 208 रनों की पारी खेलकर सचिन का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Also Read: IND vs NZ ODI Live Score: न्यूजीलैंड को 350 रनों का बड़ा लक्ष्य, गिल ने जड़ा शानदार दोहरा शतक
1000 वनडे रन भी किए पूरे

वहीं शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपने करियर का 1 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने यह खास उपलब्धि अपनी 19वीं पारी में हासिल किया. गिल इसके साथ ही इमामउल हक के साथ सबसे तेज वनडे 1 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. वहीं वह भारत के ओर से यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली और शिखर धवन ने अपने 1 हजार वनडे रन 24 पारीयों में पूरे किए थे.

Next Article

Exit mobile version