IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच जीतकर शानदार शुरुआत की, लेकिन जीत की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. मैच खत्म होते ही टीम इंडिया के लिए चिंता वाली खबर सामने आई. ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) चोटिल हो गए. गेंदबाजी के दौरान उनके हाथ में चोट लगी और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. अब सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या अक्षर पटेल आज होने वाला दूसरा टी20 मैच खेल पाएंगे या फिर टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ेगा. इस फैसले का सीधा असर आने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों पर भी पड़ सकता है.
कैसे और कब चोटिल हुए अक्षर पटेल?
नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान अक्षर पटेल न्यूजीलैंड की पारी का 16वां ओवर डाल रहे थे. ओवर की पहली दो गेंदों में उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए थे. स्ट्राइक पर डेरिल मिचेल मौजूद थे. मिचेल ने एक तेज शॉट खेला जिसे रोकने के चक्कर में अक्षर ने हाथ बढ़ाया. गेंद तो नहीं रुकी लेकिन अक्षर के हाथ में चोट लग गई. उनके हाथ से हल्का खून भी निकलता दिखा. इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और अक्षर को बाहर ले जाया गया. वे अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए और उनकी जगह अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजी पूरी की.
अक्षर को आराम मिलने की संभावना
पहले और दूसरे टी20 मैच के बीच सिर्फ एक दिन का ही अंतर है. हाथ से खून निकलने वाली चोट भले ही बहुत गंभीर न हो लेकिन पूरी तरह ठीक होने में समय लगता है. आमतौर पर ऐसी चोट को भरने में तीन से चार दिन लग जाते हैं. ऊपर से 7 फरवरी से टी20 विश्व कप की शुरुआत होनी है जहां अक्षर पटेल की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान सूर्यकुमार यादव कोई जोखिम नहीं लेना चाहेंगे. पूरी संभावना है कि एहतियात के तौर पर अक्षर को दूसरे मैच में आराम दिया जाए.
अगर अक्षर नहीं खेले तो कौन ले सकता है जगह
अगर अक्षर पटेल रायपुर में होने वाले दूसरे मुकाबले से बाहर रहते हैं तो उनकी जगह किसे मौका मिलेगा इस पर चर्चा तेज है. सबसे मजबूत दावेदार कुलदीप यादव माने जा रहे हैं. कुलदीप एक अनुभवी स्पिनर हैं और विकेट निकालने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि अक्षर की खास बात उनकी बल्लेबाजी भी है जो कुलदीप नहीं कर पाते. ऐसे में कुलदीप के आने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर हो सकती है.
पिच पर निर्भर करेगा अंतिम फैसला
एक और विकल्प तेज गेंदबाज हर्षित राणा का भी हो सकता है. वे निचले क्रम में कुछ रन बना सकते हैं और अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प भी देते हैं. अब यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि रायपुर की पिच कैसी रहती है. अगर पिच स्पिनरों को मदद देती है तो कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. अगर तेज गेंदबाजों के लिए मदद दिखी तो टीम मैनेजमेंट हर्षित राणा पर दांव खेल सकता है. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में किसी और बड़े बदलाव की संभावना बेहद कम है.
भारत की संभावित प्लेइंग XI- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: कब और कहां देखें मैच, रायपुर में पिच से किसे मिलेगी मदद? जानें सबकुछ
T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, दो खिलाड़ी वर्ल्ड कप से बाहर, इनकी किस्मत चमकी
T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, यह गेंदबाज हुआ बाहर, इस खिलाड़ी की किस्मत खुली
