IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को झटका, डेविड वॉर्नर वनडे, टी20 के बाद टेस्ट सीरीज से भी बाहर

IND vs AUS, India vs Australia, David Warner injured, ruled out of ODI, T20 and Test series भारत के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गये हैं. वनडे, टी20 के बाद वॉर्नर टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गये हैं. आईसीसी ने यह जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2020 11:22 AM

IND vs AUS : भारत के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गये हैं. वनडे, टी20 के बाद वॉर्नर टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गये हैं. आईसीसी ने यह जानकारी दी है.

ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज में जोफ्रा ऑर्चर की इंट्री

ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के बाहर होने के बाद जोफ्रा ऑर्चर को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा गेंदबाज पैट कमिंस को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आराम दिया गया है.

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हुए वॉर्नर

मालूम हो वॉर्नर को रविवार को दूसरे वनडे के दौरान ग्रोइन चोट लग गयी थी. वॉर्नर को भारतीय पारी के चौथे ओवर में डाइव करने के बाद उठने में परेशानी हुई. वार्नर गेंद को रोकने के लिये कूदे और गिरने के बाद दर्द से कराहने लगे. बाद में उन्हें सिडनी क्रिकेट मैदान से बाहर ले जाया गया. इस सीनियर खिलाड़ी को स्कैन कराने के लिये करीब के अस्पताल में ले जाया गया.

टीम के साथी पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और फिजियो डेविड बीकले ने वार्नर को ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के लिये कुछ कदम चलने में मदद की जिसके बाद वह सीधे अस्पताल चले गये. मिड-ऑफ पर पर चोटिल होने से पहले वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 389 रन की पारी के दौरान 83 रन की शानदार पारी खेली थी.

वनडे शृंखला का अंतिम मैच बुधवार को कैनबरा में खेला जायेगा. सीमित ओवर की शृंखला के बाद चार मैचों की टेस्ट शृंखला खेली जायेगी. टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होंगे. दो दिन पहले मार्कस स्टोइनिस को भी शृंखला के शुरुआती मैच में मांसपेशियों का खिंचाव आ गया था. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में 66 और दूसरे वनडे में 51 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version