ICC U19 World Cup Final LIVE Streaming: कब और कहां फ्री में देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

दक्ष्रिण अफ्रीका के बेनोनी स्टेडियम में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया खिताबी जंग के लिए तैयार हैं. भारतीय दर्शक पूरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं.

By AmleshNandan Sinha | February 11, 2024 12:46 PM

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार 11 फरवरी को खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय रही हैं. भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और टीम ने तीन मुकाबले 200 या उससे अधिक के अंतर से जीते हैं. सेमीफाइनल में भारत ने मेजबार दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया, जबकि एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बनाई. अब तक दो बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना इस टूर्नामेंट के फाइनल में हो चुका है और दोनों ही बार भारत ने जीत दर्ज की है.

भारत के इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें

इस टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में टॉप तीन में भारतीय खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर कप्तान उदय सहारन हैं. सहारन ने छह मैचों में अब तक एक शतक के साथ 389 रन बनाए हैं. वह गोल्नड बैट के प्रबल दावेदार हैं. मुशीर खान दो शतक के साथ 338 रन बनाकर दूसरे नंबर पर काबिज हैं. तीसरे नंबर पर सचिन धास हैं, जिन्होंने एक शतक के साथ 394 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी विभाग में सौमी पांडे का जलवा है. पांडे 17 विकेट के साथ टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. गोल्डन बॉल के लिए पांडे को पांच विकेट की दरकार है.

Also Read: IND vs AUS, U19 World Cup: फाइनल में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से है टक्कर

कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. यह मैच दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाना है. टॉस दोपहर 1 बजे होगा. इस मुकाबले को डिज्नी+हॉटस्टार पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. साथ ही फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. भारत में प्रशंसक दूरदर्शन पर भी फ्री में इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं.

टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिंबानी, नमन तिवारी, सौमी पांडे, आराध्या शुक्ला, अंश गोसाई, धनुष गौड़ा, रुद्र पटेल, प्रेम देवकर, मोहम्मद अमान, इनेश महाजन.

ऑस्ट्रेलियाई टीम : हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेबजेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, टॉम कैंपबेल, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, लाचलान एटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, कोरी वास्ले, एडन ओ कॉनर

Also Read: ICC U19 World Cup में रहा है भारत का दबदबा, 5 बार खिताब जीत चुकी है टीम इंडिया

संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओली पीक, टॉम कैंपबेल, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.

भारत : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे.

Next Article

Exit mobile version