IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, टी20 में ऐसा करने वाली पहली भारतीय कप्तान बनीं

हरमानप्रीत कौर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 43 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 12:18 PM

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के महिला टी20 क्रिकेट फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. भारत को भले ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

टी20 में बतौर कप्तान ऐसा करने वाली पहली भारतीय कप्तान बनीं हरमनप्रीत कौर

हरमानप्रीत कौर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 43 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हरमनप्रीत कौर 74 मैचों में बतौर कप्तान 1618 रन बनाये. जबकि विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 1570 रन बनाये हैं.

Also Read: CWG 2022 : हरमनप्रीत कौर ने एमएस धोनी को छोड़ा पीछे, T20 इंटरनेशनल में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारी के बावजूद भारत को मिली करारी हार

कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारी के बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाया. जिसके जवाब में भारतीय टीम 19.3 ओवर में केवल 152 रन बनाकर आल आउट हो गयी. इस तरह से भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली.

सूची में रोहित शर्मा नंबर तीन पर

टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली 1570 रन के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. जबकि 1161 रन बनाकर रोहित शर्मा नंबर तीन पर पहुंच गये हैं. वहीं इस सूची में महेंद्र सिंह धोनी 1112 रन के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं.

Next Article

Exit mobile version