ICC Women’s World Cup: पहली बार फाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया को देगा कड़ी टक्कर

ICC Women's World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है. अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना मेजबान दक्षिण अफ्रीका से होगा तब एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका ने हारी हुई बाजी जीती है.

By Agency | February 24, 2023 11:26 PM

केपटाउन : सलामी बल्लेबाज लौरा वूलफार्ट और ताजमिन ब्रिट्ज के अर्धशतकों के बाद अयाबोंगा खाका और शबनीम इस्माइल की धारदार गेंदबाजी की मदद से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां एक रोमांचक मुकाबले में खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को छह रन से हराकर पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी. दक्षिण अफ्रीका रविवार को होने वाले फाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा जिसने गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में भारत को पांच रन से पराजित किया था.

वूलफार्ट ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाये जबकि ब्रिट्ज ने 55 गेंदों पर 68 रन की आकर्षक पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 164 रन बनाये. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 158 रन ही बना पायी. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खाका ने 29 रन देकर चार और इस्माइल ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम को यादगार जीत दिलायी.

डैनी वायट (30 गेंदों पर 34 रन) और सोफिया डंकले (16 गेंदों पर 28 रन) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलायी. दक्षिण अफ्रीका की मुख्य गेंदबाज इस्माइल ने डंकले को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी और इसके एक गेंद बाद युवा बल्लेबाज एलिस कैप्सी (00) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वायट की पारी का अंत अयाबोंगा खाका ने किया. उन्होंने अपनी पारी में डंकले के समान छह चौके लगाये. इन तीनों बल्लेबाजों के कैच ब्रिट्ज ने लिये.

नैट साइवर ब्रंट (34 गेंद पर 40 रन, पांच चौके) और कप्तान हीथर नाइट (25 गेंद पर 31 रन, दो छक्के) ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली. इंग्लैंड पर हालांकि दबाव बढ़ता गया और बीच में उसने आठ रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये जिससे वह बैकफुट पर चला गया. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी और नाइट क्रीज पर थी. इस्माइल ने हालांकि बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने तीसरी गेंद पर नाइट को बोल्ड करके इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इस ओवर में केवल छह रन दिये. इससे पहले वूलफार्ट ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया. इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.

एक्लेस्टोन ने वूलफार्ट को चार्लोट डीन के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलायी. इसके बाद उनकी साथी सलामी बल्लेबाज ब्रिट्ज ने अपने आक्रामक तेवर दिखाये. उनका लेग स्पिनर सराह ग्लेन पर लगाया गया छक्का आकर्षक था. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये. इन दोनों के अलावा मारिजान कैप ने नाबाद 23 रन की पारी खेली. कैथरीन साइवर ब्रंट ने पारी के आखिरी ओवर में 18 रन दिये. दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम छह ओवर में 66 रन बटोरे. इंग्लैंड की तरफ से स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version