ICC की टी20 टीम ऑफ द ईयर में 4 महिला और 3 पुरुष भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, विराट कोहली की वापसी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2022 के लिए टी20 आई टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की है. महिला टीम में चार भारतीय और पुरुष में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. विराट कोहली को उनकी शानदार वापसी का इनाम मिला है. वहीं, महिला टीम में स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और रेणुका सिंह को शामिल किया गया है.

By AmleshNandan Sinha | January 23, 2023 6:29 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों के लिए टी20 आई टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की है. महिला और पुरुष दोनों वर्गों में 11-11 खिलाड़ियों को चुना गया है. महिला टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गयी है, जबकि पुरुष टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें ऐसे खिलाड़ियों को चुना गया है जिन्होंने 2022 में अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और हरफनमौला कारनामों से प्रभावित किया.

विराट कोहली की हुई वापसी

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ पुरुष टीम में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या दो और भारतीय खिलाड़ी हैं. जबकि स्मृति मंधाना और तीन अन्य भारतीय महिला क्रिकेटरों को महिला टीम में मौका दिया गया है. मेन्स टीम में भारत के अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान से दो-दो और न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और आयरलैंड से एक-एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है.

Also Read: Athiya Shetty-KL Rahul की शादी पर बने मजेदार मीम्स, विराट कोहली-रोहित शर्मा का डांस देख नहीं रुकेगी हंसी
जोस बटलर को बनाया गया कप्तान

पिछले नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम को खिताबी जीत दिलाने वाले जोस बटलर को टीम का कप्तान बनाया गया है. 2022 में अच्छे प्रदर्शन के बाद कोहली की आईसीसी टीम ऑफ द ईयर में वापसी हुई है. इस प्रारूप में उनके पहले शतक ने तीन साल के लंबे सूखे को भी समाप्त कर दिया. 2022 में सूर्यकुमार ने 1164 T20I रन बनाये जो, किसी भारतीय द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक है.

मंधाना सहित इनका नाम है शामिल

स्मृति मंधाना ने 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 133.48 की स्ट्राइक-रेट से 594 रन बनाये, जिसमें 21 पारियों में पांच अर्धशतक शामिल थे. अन्य तीन भारतीय क्रिकेटरों में दीप्ति शर्मा, रिचा घोष और रेणुका सिंह का नाम शामिल हैं. दीप्ति ने ऑलराउंडर के रूप में पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया उन्होंने 29 विकेट तो चटकाये ही 136.02 की औसत से 370 रन भी बनाये.

आईसीसी की टी20 आई टीम ऑफ द ईयर

पुरुष टीम : जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम कुरेन, वानिन्दु हसरंगा, हारिस रऊफ, जोश लिटिल.

महिला टीम : स्मृति मंधाना, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन (कप्तान), ऐश गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, निदा डार, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, इनोका राणावीरा, रेणुका सिंह.

Next Article

Exit mobile version