T20 WC 2022: ‘वह दूसरे ग्रह से आया है’ सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी पर पाकिस्तानी दिग्गजों का रिएक्शन

सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 25 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट में अबतक पांच पारियों में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं.

By Sanjeet Kumar | November 7, 2022 11:30 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. सूर्यकुमार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 25 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ग्रुप 2 में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया. वहीं सुर्यकुमार की 360 डिग्री बल्लेबाजी को देख पाकिस्तान दिग्गज भी हैरान हो गए. पूर्व पाक तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उन्हें ‘दूसरे ग्रह से आया हुआ बल्लेबाज’ बताया है.

आखिरी गेंदबाज जाए तो जाए कहां?

वसीम अकरम ने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि वह दूसरे ग्रह से आए हैं. वह अन्य बल्लेबाजों से पूरी तरह अलग हैं. जितने भी रन उन्होंने बनाए हैं, न केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के सामने, वह देखना बेहद मजेदार रहा है.’ वसीम अकरम का यह रिएक्शन सूर्यकुमार के उस शॉट को देखने के बाद आया जो उन्होंने फाइन लेग पर खेला था. उन्होंने बाहर जाती हुई एक फुलटॉस गेंद पर जबरदस्त स्कूप शॉट जड़ा था. इस शॉट को देखने के बाद वसीम अकरम के साथ पैनल में शामिल वकार यूनिस ने भी दिलचस्प रिएक्शन दिया. वकार ने कहा कि आखिरी गेंदबाज जाए तो जाए कहां?

Also Read: T20 World Cup: बांग्लादेश पर जीत के बाद पाकिस्तान पर लग रहा चीटिंग का आरोप, जानें पूरा मामला
सूर्यकुमार को टी20 में कैसे रोकें?

वकार ने कहा ‘इन्हें टी20 में आउट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? मेरा मतलब है कि वनडे और टेस्ट में आप योजना बना सकते हैं और उसे आउट कर सकते हैं. लेकिन टी20 में वैसे भी गेंदबाज बैकफुट पर होता है और जब कोई इस तरह की फॉर्म में होता है तो उस पर गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है. मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने पिछले गेम में उसके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. पाक गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदों की बौछार की थी. शायद उन्हें रोकने का यही एकमात्र तरीका है.’

Next Article

Exit mobile version