T20 World Cup Final Weather: पाकिस्तान-इंग्लैंड फाइनल मैच पर छाए संकट के बादल, अगर बारिश हुई तो फिर क्या?

रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. फिलहाल फाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

By Sanjeet Kumar | November 13, 2022 7:53 AM

PAK vs ENG T20 World Cup 2022 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रविवार (13 नवंबर) को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं फाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो मैच के दौरान बारिश होने की पूरी संभावना है. ऐसे में क्या बारिश में धुल जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला? अगर बारिश हुई तो फिर क्या होगा?

मेलबर्न में मौसम का हाल

मेलबर्न में इस समय काले बादल मंडरा रहे हैं और बूंदाबांदी हो रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होने वाली लगातार बारिश की लगभग 80-90% संभावना की भविष्यवाणी की है. पूरा शहर अभी बादलों से घिरा है और बारिश की लगभग 100% संभावना है. पूर्व से उत्तरपूर्वी हवाएं 15 से 25 किमी/घंटा उत्तर से उत्तर-पश्चिमी दिशा में सुबह के दौरान 25 से 35 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती हैं, फिर शाम को 15 से 20 किमी/घंटा तक कम हो जाती हैं. रविवार को बारिश होने पर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबले को सोमवार को ‘रिजर्व डे’ में टांसफर किया जा सकता है.

Also Read: T20 World Cup: फाइनल को लेकर नर्वस होने की बजाय उत्साहित हैं बाबर आजम, बनाया खास प्लान
रिजर्व डे पर शिफ्ट हो सकता है फाइलन मुकाबला

मेलबर्न में बारिश की अधिक संभावना है. अगर बारिश होती है तो फाइनल मुकाबला सोमवार को ‘रिजर्व डे’ के दिन खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का इंतजाम किया है. वहीं अगर रिजर्व के दिन भी बारिश खलल डालती है तो मैच के नतीजे के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है. यानि दोनों दिन बारिश होने की स्थिति में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें अगर 10-10 ओवर खेल लेती हैं, तब ही मैच डकवर्थ लुईस नियम से फैसला किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version