T20 World Cup: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के दौरान स्टेडियम में बैठकर किताब पढ़ता रहा एक दर्शक, VIDEO वायरल

मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला गया. इंग्लैंड ने यह मैच 20 रन से जीत लिया. इस रोमांचक मुकाबले में एक दर्शक स्टैंड में बैठा नोबेल पढ़ रहा था. इसका एक वीडियो आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | November 1, 2022 8:47 PM

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप एक आईसीसी टी20 विश्व कप मैच में जोस बटलर की टीम ने 20 रनों से जीत दर्ज की और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के 5 अंक हैं और केवल नेट रन रेट के आधार पर आगे पीछे हैं. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के रोमांचक मुकाबले के दौरान एक दर्शक को स्टैंड में बैठकर नोबेल पढ़ते देखा गया. इसका एक वीडियो आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाये 179 रन

जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी टीम ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और टीम निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन ही बना सकी. फॉर्म में चल रहे ग्लेन फिलिप्स (62 रन) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया. यह वहीं न्यूजीलैंड है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया था.

Also Read: T20 World Cup: दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन से हो सकते हैं बाहर, जानें चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा
मैच के दौरान किताब पढ़ता रहा एक दर्शक

रोमांचक मैच के दौरान दर्शक के किताब पढ़ने वाले वीडियो को आईसीसी ने जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया, इसे अपलोड होने के दो घंटे के अंदर ही एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला शुक्रवार को आयरलैंड से होगा, जबकि इंग्लैंड शनिवार को श्रीलंका से खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया का आखिरी ग्रुप मैच शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ है.

https://www.instagram.com/t20worldcup/?utm_source=ig_embed&ig_rid=295cf068-e4eb-4171-847c-927c90880432
बटलर ने बनाये 73 रन

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने कप्तान बटलर (47 गेंद में 73 रन, सात चौके, दो छक्के) और हेल्स (40 गेंद में 52 रन, सात चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 81 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 179 रन बनाये. इंग्लैंड के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कुरेन (26 रन पर दो विकेट) और वोक्स (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी. फिलिप्स (62) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा कप्तान केन विलियमसन (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था.

Next Article

Exit mobile version