HBD Dinesh Karthik: पहली शादी में मिला धोखा, फिर टीम से हुए बाहर, अब 37 की उम्र में करेंगे धमाकेदार वापसी

स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल ने बुरे दिनों में दिनेश कार्तिक का काफी सपोर्ट किया था. कार्तिक जब अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश में थे, तभी दीपिका उनकी जिंदगी में आयीं और स्टार खिलाड़ी को बुरे दौर से बाहर निकाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2022 1:36 PM

टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (dinesh karthik) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. कार्तिक का जन्म 1 जून 1985 को चेन्नई में हुआ था. टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ क्रिकेट करियर की तरह ही उथल-पुथल रही है. पहली शादी में दिनेश कार्तिक को मिला धोखा

दिनेश कार्तिक की पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल वाली रही है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के साथ कार्तिक का विवाद सुर्खियों में रहा है. दरअसाल दिनेश कार्तिक की पहली शादी निकिता वंजारा के साथ हुई थी. लेकिन निकिता के साथ उनकी शादी अधिक दिनों तक नहीं चल पायी. जब निकिता प्रेग्नेंट थी उस समय दिनेश कार्तिक के साथ तलाक को गयी. दरअसल दिनेश कार्तिक को इस बात की जानकारी मिल गयी थी कि उनकी पत्नी निकिता और मुरली विजय एक-दुसरे को डेट कर रहे हैं. इधर तलाक होने के साथ ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली. पत्नी के धोखे से दिनेश कार्तिक पूरी तरह से टूट चुके थे और क्रिकेट से काफी दूर हो गये थे. कार्तिक ने तो अपनी जिंदगी खत्म करने का भी मन बना लिया था.

Also Read: IPL 2022 Final: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बारे में जानें दिलचस्प बातें, ये है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम

स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल ने दिनेश कार्तिक के लाइफ में फिर लायी बहार

स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल ने बुरे दिनों में दिनेश कार्तिक का काफी सपोर्ट किया था. कार्तिक जब अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश में थे, तभी दीपिका उनकी जिंदगी में आयीं और स्टार खिलाड़ी को बुरे दौर से बाहर निकाला. कुछ दिनों के बाद दीपिका और दिनेश कार्तिक की शादी भी हो गयी. 2015 में दोनों ने सात फेरे लिये. दिनेश कार्तिक की हैप्पी फैमली में जुडवां बच्चों की एंट्री हो गयी है.

आईपीएल 2022 में खेली गयी धमाकेदार पारी का दिनेश कार्तिक को मिला इनाम

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार बल्लेबाजी करके सभी को प्रभावित किया. उन्होंने 16 मैचों की 16 परियों में एक अर्धशतक की मदद से कुल 330 रन बनाये. उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी से अपनी टीम आरसीबी को कई मुकाबले जीताये भी. आईपीएल में धमाकेदार पारी के चलते दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी भी हो गयी है. कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. दिनेश कार्तिक ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2019 में खेला था. उसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. इस बीच उन्होंने कमेंट्री में भी नयी पारी की शुरुआत की थी और वर्ल्ड कप के दौरान अपने शानदार कमेंट्री से सभी का दिल जीता था.

Next Article

Exit mobile version