BBL: यह घटना पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में हुई, जहां मेजबान पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स (Perth Scorchers vs Sydney Sixers) के बीच क्वालीफायर मैच खेला जा रहा था. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और मैच भी नहीं रुका. आइए जानते हैं कि आखिर मैच के दौरान वहां क्या हुआ था.
अचानक उठा काला धुआं और मच गई खलबली
20 जनवरी मंगलवार की शाम को जब पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम बैटिंग कर रही थी, तभी स्टेडियम के बाहरी हिस्से में आग लग गई. यह घटना पारी के 16वें ओवर के आस-पास हुई. देखते ही देखते आसमान में काला धुआं फैलने लगा, जिसने हर किसी को चौंका दिया. टीवी स्क्रीन पर भी दिखाया गया कि स्टेडियम की बिल्डिंग के बाहर के हिस्से में एक कमरे या स्टैंड के पीछे से यह धुआं निकल रहा था. जानकारी के मुताबिक, यह आग कचरे या किसी सामान में लगी थी. वहां मौजूद सिक्योरिटी ने तुरंत एक्शन लिया और आग बुझाने में जुट गए. राहत की बात यह रही कि हादसा ज्यादा बड़ा नहीं था और किसी के घायल होने की खबर नहीं आई.
मैदान पर जमे रहे खिलाड़ी, नहीं रुका मैच
स्टेडियम के बाहर भले ही आग की वजह से थोड़ी देर के लिए डर का माहौल था, लेकिन मैदान के अंदर खिलाड़ी बिना डरे खेलते रहे. इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श जैसे दुनिया के बड़े खिलाड़ी खेल रहे थे. आग का मैच पर कोई असर नहीं पड़ा और अंपायरों ने खेल जारी रखा. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के पास आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले साउथ अफ्रीका में भी एक मैच के दौरान स्टेडियम की पार्किंग में आग लग गई थी.
फिन एलेन की तेज बैटिंग से बना स्कोर
इस पहले क्वालीफायर मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स को बड़ा स्कोर बनाया. टीम के लिए ओपनर फिन एलेन ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 49 रन की पारी खेली. मगर उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ा धमाका नहीं कर सका. कप्तान एश्टन टर्नर ने 29 रन और रिचर्डसन ने 20 रन बनाए. जिसके दम पर किसी तरह पर्थ की टीम ने 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए. सिडनी सिक्सर्स के लिए मिचेल स्टार्क और जैक एडवर्ड्स ने 2-2 विकेट चटकाए.
सिडनी की करारी हार
जीत के लिए 148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. बाबर आजम मैच की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले स्टंप आउट हो गए. स्टीव स्मिथ ने टीम को संभालने की कोशिश की और 37 रन बनाए, लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके. पर्थ के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और पूरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 15 ओवर में ही 99 रन पर ऑलआउट हो गई. पर्थ की तरफ से महली बियर्डमैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इस शानदार जीत के साथ ही पर्थ स्कॉर्चर्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
ये भी पढ़ें-
TTE साहब की बदसलुकी, नेशनल एथलीट्स को ट्रेन से उतारा, क्या ऐसे भारत आएगा ओलंपिक?
BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव की तैयारी, क्या विराट और रोहित को लगेगा झटका?
