BBL: पर्थ के स्टेडियम में लगी आग से मचा हड़कंप, धुएं के बीच चलता रहा मैच, बाबर आजम फिर फेल

ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL) के क्वालीफायर मैच में पर्थ स्टेडियम के बाहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. हालांकि मैच नहीं रुका और पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली. इस मैच में बाबर आजम जीरो पर आउट हुए और सिडनी की पूरी टीम 99 रन पर ढेर हो गई.

BBL: यह घटना पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में हुई, जहां मेजबान पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स (Perth Scorchers vs Sydney Sixers) के बीच क्वालीफायर मैच खेला जा रहा था. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और मैच भी नहीं रुका. आइए जानते हैं कि आखिर मैच के दौरान वहां क्या हुआ था.

अचानक उठा काला धुआं और मच गई खलबली

20 जनवरी मंगलवार की शाम को जब पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम बैटिंग कर रही थी, तभी स्टेडियम के बाहरी हिस्से में आग लग गई. यह घटना पारी के 16वें ओवर के आस-पास हुई. देखते ही देखते आसमान में काला धुआं फैलने लगा, जिसने हर किसी को चौंका दिया. टीवी स्क्रीन पर भी दिखाया गया कि स्टेडियम की बिल्डिंग के बाहर के हिस्से में एक कमरे या स्टैंड के पीछे से यह धुआं निकल रहा था. जानकारी के मुताबिक, यह आग कचरे या किसी सामान में लगी थी. वहां मौजूद सिक्योरिटी ने तुरंत एक्शन लिया और आग बुझाने में जुट गए. राहत की बात यह रही कि हादसा ज्यादा बड़ा नहीं था और किसी के घायल होने की खबर नहीं आई.

मैदान पर जमे रहे खिलाड़ी, नहीं रुका मैच

स्टेडियम के बाहर भले ही आग की वजह से थोड़ी देर के लिए डर का माहौल था, लेकिन मैदान के अंदर खिलाड़ी बिना डरे खेलते रहे. इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श जैसे दुनिया के बड़े खिलाड़ी खेल रहे थे. आग का मैच पर कोई असर नहीं पड़ा और अंपायरों ने खेल जारी रखा. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के पास आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले साउथ अफ्रीका में भी एक मैच के दौरान स्टेडियम की पार्किंग में आग लग गई थी. 

फिन एलेन की तेज बैटिंग से बना स्कोर

इस पहले क्वालीफायर मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स को बड़ा स्कोर बनाया. टीम के लिए ओपनर फिन एलेन ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 49 रन की पारी खेली. मगर उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ा धमाका नहीं कर सका. कप्तान एश्टन टर्नर ने 29 रन और रिचर्डसन ने 20 रन बनाए. जिसके दम पर किसी तरह पर्थ की टीम ने 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए. सिडनी सिक्सर्स के लिए मिचेल स्टार्क और जैक एडवर्ड्स ने 2-2 विकेट चटकाए.

सिडनी की करारी हार

जीत के लिए 148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. बाबर आजम मैच की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले स्टंप आउट हो गए. स्टीव स्मिथ ने टीम को संभालने की कोशिश की और 37 रन बनाए, लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके. पर्थ के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और पूरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 15 ओवर में ही 99 रन पर ऑलआउट हो गई. पर्थ की तरफ से महली बियर्डमैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इस शानदार जीत के साथ ही पर्थ स्कॉर्चर्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

ये भी पढ़ें-

TTE साहब की बदसलुकी, नेशनल एथलीट्स को ट्रेन से उतारा, क्या ऐसे भारत आएगा ओलंपिक?

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश का ICC को दो-टूक जवाब, भारत में खेलने से किया इनकार, किसको मिल सकती है जगह?

BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव की तैयारी, क्या विराट और रोहित को लगेगा झटका?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >