टूट गई पाकिस्तान की कमर, 2017 में जो बना था भारत की हार का कारण, चोटिल होकर हुआ बाहर

Fakhar Zaman ruled out of Champions Trophy: पाकिस्तान को भारत से मुकाबले से पहले ही बड़ा झटका लगा है. उसके स्टार ओपनर सीने में दर्द के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मैचों से बाहर हो गए हैं.

By Anant Narayan Shukla | February 20, 2025 1:18 PM

Fakhar Zaman ruled out of Champions Trophy: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में फील्डिंग करते समय उन्हें चोट लग गई थी. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय टीम 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कराची से दुबई के लिए रवाना हो गई है. हालांकि, फखर जमान टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फखर की चोट गंभीर है और वह अब टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

फखर चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर?

रेवस्पोर्ट्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार फखर ‘सीने की मांसपेशियों में दर्द’ के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं और पाकिस्तान उनके स्थान पर इमाम-उल-हक को शामिल करने पर विचार कर रहा है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार फखर के बाहर होने की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी, “फखर जमान के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि होने की उम्मीद है.”

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच की दूसरी ही गेंद पर फील्डिंग के दौरान चौका रोकने के प्रयास में फखर चोटिल हो गए थे. जिसके बाद मैदान से बाहर भी गए. उनके मेडिकल टेस्ट में छाती की मांसपेशियों में खिंचाव की बात सामने आई है. बल्लेबाजी के दौरान भी फखर ओपनिंग के लिए नहीं उतरे. वे नंबर 4 पर 41 गेंदों मे 24 रन की पारी ही खेल पाए. 

पाकिस्तान के लिए यह बहुत बड़ा झटका है. क्योंकि पाकिस्तान को अपना दूसरा मैच भारत के खिलाफ खेलना है. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में फखर जमान की शतकीय पारी ने पाकिस्तान को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने उसके लिए और बड़ी समस्या पैदा कर दी है. एक हार से वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर भी हो सकता है.

पहले ताज गंवाया, अब बनाया इतना शर्मनाक रिकॉर्ड, बाबर आजम की ‘स्वार्थी पारी’ ने पाकिस्तान के दामन पर लगया दाग

‘उन दो महीनों ने मुझे डरा दिया था’, मोहम्मद शमी ने अपनी चोट के भयानक दर्द का किया खुलासा