ENG vs WI T20 WC: वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप में बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और केवल 14.2 ओवर में ही ऑल आउट हो गयी. वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में न्यूनतम स्कोर पर आउट होने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2021 9:19 PM

ENG vs WI T20 WC 2021: टी20 वर्ल्डकप के सुपर 12 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में केवल 55 रन पर ढेर हो गयी.

वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और केवल 14.2 ओवर में ही ऑल आउट हो गयी. वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में न्यूनतम स्कोर पर आउट होने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन चुकी है.

Also Read: T20 World Cup: स्कॉटलैंड के इस स्पिनर ने दी विराट कोहली को चेतावनी, कहा- मेरे पास है स्पेशल प्लान

वर्ल्ड कप में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड निदरलैंड के नाम

वर्ल्ड कप में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड निदरलैंड के नाम है. निदरलैंड की टीम 2014 में श्रीलंका के खिलाफ केवल 39 रन पर ऑल आउट हो गयी थी. दूसरे स्थान पर भी निदरलैंड की ही टीम है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ निदरलैंड की टीम 44 रन पर ढेर हो गयी थी.

Also Read: ENG vs WI T20 WC: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज का धांसू रिकॉर्ड, गेल के बल्ले से बरसे हैं गोले

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 55 रन का स्कोर बनाकर न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप में न्यूनतम स्कोर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. न्यूजीलैंड की टीम 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 60 रन पर ऑल आउट हो गयी थी. जबकि 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड की टीम 68 रन पर ढेर हो गयी थी.

वेस्टइंडीज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया अपना दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर

वेस्टइंडीज की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दूसरा न्यूनतम स्कोर बनाया. टी20 में वेस्टइंडीज की टीम 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 39 रन पर भी ढेर हो चुकी है. जबकि 2018 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 60 के स्कोर पर समेट दिया था. जबकि 2019 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 71 के स्कोर पर आउट कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version