DC vs PBKS, IPL 2022: दिल्ली ने पंजाब को प्लेऑफ की दौड़ से किया बाहर, मुकाबला जीतकर नंबर 4 पर किया कब्जा

पंजाब को हराकर दिल्ली की टीम ने प्वाइंट टेबल में नंबर चार पर कब्जा कर लिया है. दिल्ली के अब 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गये हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली को आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2022 6:39 AM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी संभावनाओं को जीवंत रखा है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाया, फिर पंजाब की टीम को 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर केवल 142 रन ही बनाने दिया. पंजाब को हराकर दिल्ली की टीम ने प्वाइंट टेबल में नंबर चार पर कब्जा कर लिया है. दिल्ली के अब 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गये हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली को आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. जबकि पंजाब की टीम 13 मैचों में 12 अंक लेकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

दिल्ली की जीत में चमके मार्श और शार्दुल ठाकुर

दिल्ली की जीत में मिशेल मार्श और शार्दुल ठाकुर की बड़ी भूमिका रही. मार्श ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और 63 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. फिर गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट चटकाये. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिये, जबकि नॉर्टजे ने एक विकेट चटकाया. पंजाब की ओर से बल्लेबाजी में जिमेश शर्मा ने सबसे अधिक 44 रन बनाये, जबकि बेयरस्टो ने 28, धवन ने 19 और राहुल चाहर ने नाबाद 25 रन की पारी खेली.

Also Read: IPL 2022 Purple Cap: युजवेंद्र चहल ने फिर हसरंगा से छीना पर्पल कैप, ऑरेंज कैप पर अब भी बटलर का कब्जा

मिशेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली ने बनाया 159 रन

मिशेल मार्श की 63 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट पर 159 रन बनाया. पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन और अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये. कैगिसो रबाडा ने तीन ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया जबकि राहुल चाहर ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिये.

मार्श ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया

लगातार दूसरे मैच अर्धशतक लगाने वाले मार्श ने 48 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाने के अलावा दूसरे विकेट के लिए सरफराज खान (32) के साथ 51 और ललित यादव (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. सरफराज ने 16 गेंद की आक्रामक पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा तो वहीं ललित ने 21 गेंद की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया.

पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर शून्य पर आउट

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद पंजाब को लियाम लिविंगस्टोन ने पहली गेंद पर डेविड वार्नर (शून्य) को आउट कर शानदार शुरुआत दिलायी. मिशेल मार्श ने हालांकि अगले ओवर में रबाडा के खिलाफ लगातार दो छक्के और सलामी बल्लेबाज सरफराज खान ने तीसरे ओवर में हरप्रीत बरार के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके लगाकर दबाव को कम किया. सरफराज ने इसके बाद भी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन अर्शदीप सिंह ने पांचवें ओवर में उन्हें चलता कर दिया. अगली गेंद पर ललित यादव ने भी जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा दिया लेकिन गेंद नो बॉल हो गयी. पंजाब के गेंदबाजों ने इसके बाद दिल्ली की रन गति पर लगाम लगा दी.

अक्षर पटेल का चला जादू

मार्श ने 11वें ओवर में अर्शदीप के खिलाफ छक्का लगाया लेकिन इसी ओवर में उनकी धीमी गेंद पर ललित भानुका राजपक्षे को कैच थमा बैठे. दिल्ली ने 12वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया. लिविंगस्टोन के इस ओवर में ऋषभ पंत (सात रन) छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर स्टंप हो गये. इस गेंदबाज ने अपने अगले (पारी के 14वें) ओवर में खतरनाक रोवमन पॉवेल (दो रन) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. अक्षर पटेल ने 16वें ओवर में लिविंगस्टोन के खिलाफ चौका लगाया जो पिछली 20 गेंद में टीम की पहली बाउंड्री थी. मार्श ने 17वें ओवर में हरप्रीत के खिलाफ चौका जड़कर 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अगले ओवर में अर्शदीप के खिलाफ दो चौके लगाकर रन गति को तेज करने की कोशिश की लेकिन 19वें ओवर में रबाडा के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ऋषि को कैच दे बैठे. दिल्ली की टीम आखिरी दो ओवर में एक भी चौका नहीं लगा सकी. अक्षर 20 गेंद में 17 रन पर नाबाद रहे.

Next Article

Exit mobile version