CWG 2022: टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, जानें क्या है कारण

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाली 31 वर्षीय डॉटिन ने ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा, अपने क्रिकेट करियर के दौरान मेरे सामने कई ऐसी बाधाएं आई, जिन्हें मुझे दूर करना पड़ा. लेकिन टीम का वर्तमान माहौल मेरे जुनून को बढ़ाने और उसे जीवंत बनाए रखने के अनुकूल नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 3:05 PM

वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने कहा कि वह टीम की वर्तमान संस्कृति और माहौल में अपना करियर आगे जारी नहीं रख सकती.

डिएंड्रा डॉटिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महंगे ओवर से थी नाराज

दरअसल ऐसी खबर आ रही है कि डिएंड्रा डॉटिन कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में अपने महंगे ओवर से दुखी थी. जिसके बाद उन्होंने अचानक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने एक ओवर में 25 रन लुटाया. साथ ही 22 गेंदों में केवल 8 रन का स्कोर बनाया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस को 9 विकेट से हराया.

Also Read: Commonwealth Games: वेटलिफ्टिंग में भारत का स्वर्णिम सफर जारी, बंगाल के अचिंता शेउली ने जीता गोल्ड मेडल

डिएंड्रा डॉटिन ने टी20 क्रिकेट में जमाया सबसे तेज शतक

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाली 31 वर्षीय डॉटिन ने ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा, अपने क्रिकेट करियर के दौरान मेरे सामने कई ऐसी बाधाएं आई, जिन्हें मुझे दूर करना पड़ा. लेकिन टीम का वर्तमान माहौल मेरे जुनून को बढ़ाने और उसे जीवंत बनाए रखने के अनुकूल नहीं है. डॉटिन ने कहा, बड़े दुख लेकिन किसी तरह के अफसोस के बिना मुझे यह अहसास हुआ कि मैं अब टीम संस्कृति और उसके माहौल का पालन करने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि इससे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की मेरी क्षमता पर प्रभाव पड़ रहा है.

घरेलू क्रिकेट में खेलती रहेंगी डॉटिन

डॉटिन ने हालांकि यह संकेत नहीं दिए कि उन्होंने बारबाडोस की तरफ से भी संन्यास ले लिया है या नहीं. वह अभी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह विश्व भर में घरेलू क्रिकेट में खेलती रहेंगी. डॉटिन वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी है.

ऐसा रहा डॉटिन का क्रिकेट करियर

डॉटिन ने 2008 में पदार्पण करने के बाद 124 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 143 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने 30.54 की औसत से 3727 वनडे रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं. उनके नाम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2697 रन दर्ज हैं. इस प्रारूप में उन्होंने दो शतक लगाए हैं.

Next Article

Exit mobile version