Cheteshwar Pujara का इंग्लैंड में धमाका, लॉर्ड्स में जमाया दोहरा शतक, 118 साल के इतिहास में किया ऐसा कमाल

ससेक्स के खिलाफ तीसरे दोहरे शतक जमाने के साथ की चेतेश्वर पुजारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18,000 रन भी पूरे किये. पुजारा की शानदार पारी से ससेक्स ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे डिवीजन दो काउंटी चैंपियनशिप के इस मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 523 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 10:47 AM

भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए काउंटी क्रिकेट (county cricket) में तीसरा दोहरा शतक जमाया. ससेक्स के कप्तान के रूप में उन्होंने अपने पहले मैच में दोहरा शतक जड़कर मिडिलसेक्स के खिलाफ काउंटी क्रिकेट मैच में अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

पुजारा ने अपनी पारी में जमाये 21 चौके और तीन छक्के

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी में 403 गेंदों का सामना करके 231 रन बनाये जिसमें 21 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. यह उनका इस सत्र में ससेक्स के लिये तीसरा दोहरा शतक है.

Also Read: टीम इंडिया के स्टार बैटर चेतेश्वर पुजारा ने खोला अपने फॉर्म का राज, जानिए कैसे बने रन बटोरू खिलाड़ी

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा के 18000 रन पूरे

ससेक्स के खिलाफ तीसरे दोहरे शतक जमाने के साथ की चेतेश्वर पुजारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18,000 रन भी पूरे किये. पुजारा की शानदार पारी से ससेक्स ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे डिवीजन दो काउंटी चैंपियनशिप के इस मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 523 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

ससेक्स के 118 साल के इतिहास में पुजारा तीसरा दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी

चेतेश्वर पुजारा ने इससे पहले डरहम के खिलाफ 203 और डर्बीशर के खिलाफ 201 रन बनाये थे. पुजारा ने ससेक्स के लिये 10 पारियों में 124.62 के औसत से 997 रन बनाये हैं. यही नहीं वह ससेक्स के लिये पिछले 118 वर्षों में एक सत्र में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.

लॉर्ड्स में दोहरा शतक जमाने वाले पुजारा देश के पहले खिलाड़ी

चेतेश्वर खराब फॉर्म के चहते टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन टीम में वापसी के लिए उन्होंने इंग्लैंड का दौरा किया. पुजारा लॉर्ड्स में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय टीम के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. टॉम हेन्स के चोटिल होने के कारण पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी गयी. भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य पुजारा का यह इस सत्र में सात काउंटी मैचों में पांचवां शतक है. ससेक्स के दो विकेट 99 रन पर निकलने के बाद पुजारा ने टॉम असलोप (135) के साथ तीसरे विकेट के लिये 219 रन की साझेदारी की. मिडिलसेक्स की तरफ से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अब तक 29 ओवरों में 70 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version