ग्लेन फिलिप्स का चमत्कारिक कैच, अगर ये नहीं देखा तो क्या देखा, पाकिस्तानी कप्तान की बत्ती गुल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर शानदार आगाज किया. इस मैच में ग्लेन फिलिप्स ने बल्ले के साथ फील्डिंग में भी तहलका मचाया. उनका कैच देखकर सभी हैरान हैं.

By Anant Narayan Shukla | February 20, 2025 10:30 AM

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा, कीवी टीम की फील्डिंग भी देखने लायक थी. खासकर ग्लेन फिलिप्स का एक हाथ से लिया गया अविश्वसनीय कैच सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान जब 10वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब विलियम ओ’रूर्के की गेंद पर उन्होंने कट शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद तेजी से पॉइंट की दिशा में गई, लेकिन वहां खड़े ग्लेन फिलिप्स ने अपनी बाईं ओर हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया. यह कैच इतना अविश्वसनीय था कि खुद फिलिप्स भी कुछ पलों के लिए दंग रह गए. PAK vs NZ.

रिजवान इस दौरान 14 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बना सके और इस कैच के बाद पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने फिलिप्स के इस कैच को देखकर दांतो तले उंगलियां दबा लीं. ग्लेन फिलिप्स का यह कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ इस कैच को “टूर्नामेंट का सबसे शानदार कैच” करार दे रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी फिलिप्स की इस फील्डिंग की तारीफ की है. Glenn Phillips Catch.

ग्लेन फिलिप्स का बल्ला भी बोला

ग्लेन फिलिप्स न सिर्फ अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी फील्डिंग भी किसी से कम नहीं है. इस मैच में उन्होंने न सिर्फ मोहम्मद रिजवान का शानदार कैच पकड़ा, बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाया. उन्होंने 39 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. फिलिप्स की इस शानदार परफॉर्मेंस और उनके अविश्वसनीय कैच ने न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और अंततः कीवी टीम ने यह मुकाबला 60 रनों से अपने नाम किया. 

न्यूजीलैंड ने रखा 321 रनों का विशाल लक्ष्य

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 320 रन बनाए. टीम के लिए विल यंग (107) और टॉम लैथम (118)* ने शानदार शतक लगाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स की 61 रनों की विस्फोटक पारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 260 रन ही बना सकी और 60 रनों से मुकाबला हार गई. न्यूजीलैंड के शानदार प्रदर्शन और खासकर ग्लेन फिलिप्स के कैच ने इस मैच को यादगार बना दिया.

‘उन दो महीनों ने मुझे डरा दिया था’, मोहम्मद शमी ने अपनी चोट के भयानक दर्द का किया खुलासा

‘हमें उम्मीद नहीं थी’, हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान रिजवान को समझ आया, इसको बताया कारण