पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, न्यूजीलैंड और भारत ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

Champions Trophy 2025 : न्यूजीलैंड ने सोमवार को बांग्लादेश को हराकर मेजबान पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया है. हार के बाद बांग्लादेश की टीम भी बाहर हो गई है. भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

By AmleshNandan Sinha | February 24, 2025 10:59 PM

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने सोमवार को बांग्लादेश को लीग मुकाबले में 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पारी फेर दी है. अब ग्रुप एक भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान अब बांग्लादेश के खिलाफ अपनी लाज बचाने मैदान पर उतरेगा. यह एक औपचारिक मुकाबला होगा. भारत ने न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मार्च को खेलना है.

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम की सभी उम्मीदें बांग्लादेश पर टिकी थी. पाकिस्तान उम्मीद कर रहा था कि बांग्लादेश कीवी टीम को हरा देगा. फैंस पहले ही जानते थे कि बांग्लादेश के लिए कीवी टीम को हराना नामुमकिन है. रावलपिंडी में ठीक यही हुआ, क्योंकि मिशेल सेंटनर की अगुआई वाली टीम ने नजमुल हुसैन शंटो और उनकी टीम को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. न्यूजीलैंड ने 237 रनों का लक्ष्य 46.1 ओवर में हासिल कर लिया.

बांग्लादेश की हार के बाद पाकिस्तान हारा

न्यूजीलैंड से हार के बाद बांग्लादेश भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया. भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से यह तय होगा कि ग्रुप में कौन सी टीम टॉप पर रहेगी. भारत अपना सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेलेगा, जबकि न्यूजीलैंड अपना सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलेगा. पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन वह अब इस टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ पाएगा.

कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले ही मुकाबले में रौदा था

टूर्नामेंट में पाकिस्तान की शुरुआत ही खराब रही, क्योंकि टीम कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रनों का पीछा करने में विफल रही. बल्ले से बाबर आजम ने अर्धशतक जरूर जड़ा, लेकिन स्लो पारी के लिए उनकी काफी आलोचना हुई. उन्होंने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए. भारत के खिलाफ मुकाबले में भी बाबर का बल्ला नहीं चला. वह 23 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य को 42.3 ओवर में हासिल कर लिया. विराट कोहली के बल्ले से 51वां वनडे शतक निकला.

Champions Trophy