T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने भारत आने से किया इनकार, खिलाड़ी बोले- सरकार ने हमारी एक ना सुनी

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उलटफेर हो गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का कारण बताकर भारत में खेलने से मना कर दिया है. वही क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों ने खुलासा किया है कि यह फैसला सरकार का था और उनकी राय नहीं ली गई. कप्तान खेलना चाहते थे लेकिन सरकार के आदेश के आगे उनकी नहीं चली.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही एक बड़ा ड्रामा हो गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से साफ मना कर दिया है. पिछले काफी दिनों से ICC और बांग्लादेश बोर्ड के बीच इस मुद्दे पर विवाद चल रहा था. लेकिन अब बांग्लादेशी खिलाड़ियों का दर्द छलक कर बाहर आया है. खिलाड़ियों ने साफ कर दिया है कि वर्ल्ड कप न खेलने का फैसला उनका नहीं, बल्कि वहां की अंतरिम सरकार का है. खिलाड़ियों का कहना है कि उनसे तो बस दिखावे के लिए पूछा गया, जबकि फैसला पहले ही लिया जा चुका था.

ICC का अल्टीमेटम, बोर्ड का जवाब 

मामला तब गरमाया जब ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपना आखिरी फैसला सुनाने के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय दिया था. यह डेडलाइन 21 जनवरी को दी गई थी. आईसीसी जानना चाहता था कि बांग्लादेश की टीम भारत आ रही है या नहीं. इसके जवाब में बांग्लादेश बोर्ड ने 22 जनवरी को साफ शब्दों में कह दिया कि वे भारत में अपनी टीम नहीं भेजेंगे. उन्होंने इसके पीछे अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को बड़ी वजह बताया. लेकिन अंदर की खबर कुछ और ही है जो अब खिलाड़ियों के बयानों से सामने आ रही है.

दिखावे की मीटिंग

जब ICC ने 24 घंटे का समय दिया, तो बांग्लादेश में एक आपात मीटिंग बुलाई गई. यह मीटिंग 23 जनवरी को हुई थी जिसमें सरकार के लोग, बोर्ड के अधिकारी और खिलाड़ी शामिल थे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बांग्लादेशी खिलाड़ी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बड़ा खुलासा किया है. उस खिलाड़ी ने कहा कि हम सबको लगा था कि हमसे हमारी राय मांगी जाएगी. हमें लगा था कि पूछा जाएगा कि हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं या नहीं. लेकिन जब हम मीटिंग में पहुंचे तो पता चला कि सरकार तो पहले ही मन बना चुकी थी. वह मीटिंग सिर्फ एक दिखावा थी. जैसे ही हम वहां पहुंचे, हमें बता दिया गया कि हम वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

खिलाड़ियों का छलका दर्द

खिलाड़ियों का कहना है कि यह पूरा फैसला बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का है. खिलाड़ी ने दुख जताते हुए कहा कि पहले जब भी कोई बड़ा फैसला होता था, तो हमारे विचार सुने जाते थे. हमारी राय मायने रखती थी. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. यह सीधा सरकार की तरफ से आया हुआ आदेश था, जिसे मानने के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं था. खिलाड़ियों को इस बात का मलाल है कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता से हटने से पहले उनकी रजामंदी लेना भी जरुरी नहीं समझा गया. यह साफ है कि खेल के ऊपर राजनीति हावी हो गई है.

कप्तानों ने की थी खेलने की वकालत

बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य को लेकर खिलाड़ी अब बहुत डरे हुए हैं. फैसला आने के बाद एक और खिलाड़ी ने कहा कि अगर हम टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलते हैं, तो हमारे यहां क्रिकेट खत्म समझो. यह हमारे लिए सबसे बड़ा नुकसान होगा, लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं है. खबरों की मानें तो मीटिंग में बांग्लादेश टी20 टीम के कप्तान लिटन दास और टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने वर्ल्ड कप खेलने की पूरी इच्छा जताई थी. उन्होंने समझाने की कोशिश भी की, लेकिन सरकार के सख्त फैसले के आगे उनकी एक न चली. अब देखना होगा कि इस फैसले का असर बांग्लादेश क्रिकेट और आईसीसी पर क्या पड़ता है.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: रायपुर में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! क्या अक्षर पटेल खेलेंगे?

T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, दो खिलाड़ी वर्ल्ड कप से बाहर, इनकी किस्मत चमकी

T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, यह गेंदबाज हुआ बाहर, इस खिलाड़ी की किस्मत खुली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >