T20 World Cup 2026: विवाद का यह पूरा मामला तब और गरमा गया जब बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को IPL 2026 से बाहर कर दिया गया. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कड़ा रुख अपना लिया है. अगर बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा रहा, तो ICC उनकी जगह किसी दूसरी टीम को टूर्नामेंट में शामिल कर सकता है.
बांग्लादेश का कड़ा रुख
बांग्लादेश सरकार और वहां के क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वे मौजूदा हालात में भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं हैं. खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर ICC भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के दबाव में आकर हम पर बेबुनियाद (unreasonable) शर्तें लगाएगा, तो हम उन्हें बिल्कुल नहीं मानेंगे.
उन्होंने पुराने वाकयों की याद दिलाते हुए कहा कि जब भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से मना किया था, तब ICC ने तुरंत वेन्यू बदल दिया था. अब बांग्लादेश भी यही मांग कर रहा है कि उनके मैचों का वेन्यू बदला जाए. उन्होंने तर्क दिया है कि नियमों में समानता होनी चाहिए.
डेडलाइन पर कंफ्यूजन
इस पूरे मामले में तारीखों को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है. ICC के सूत्रों के मुताबिक, वर्ल्ड क्रिकेट बॉडी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को फैसला लेने के लिए बुधवार (21 जनवरी) तक का अल्टीमेटम दिया है. ICC ने साफ किया है कि उन्हें जल्द से जल्द बताना होगा कि वे अपनी टीम भारत भेज रहे हैं या नहीं.
हालांकि, BCB ने ऐसी किसी डेडलाइन से इनकार किया है. BCB की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने कहा कि उनके पास कोई फिक्स डेट नहीं आई है. उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को ICC के मेंबर्स के साथ उनकी बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने भारत में खेलने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी और वेन्यू बदलने की मांग की थी, जिस पर अभी चर्चा जारी है.
वेन्यू बदलने से ICC का इनकार
एक तरफ जहां बांग्लादेश वेन्यू बदलने की मांग कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ ICC अपने शेड्यूल पर नहीं करना चाहता है. ओरिजिनल शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें इटली, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और नेपाल शामिल हैं. बांग्लादेश का पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ होना है. इसके बाद उन्हें कोलकाता के ईडन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेलने हैं. खबरों के मुताबिक, बांग्लादेश ने आयरलैंड के साथ अपना ग्रुप बदलने का सुझाव भी दिया था ताकि वे अपने मैच श्रीलंका में खेल सकें (ग्रुप B के मैच श्रीलंका में हो सकते हैं), लेकिन ICC ने इस सुझाव को नकार दिया है.
सुरक्षा का हवाला और स्कॉटलैंड की एंट्री
सुरक्षा को लेकर भी दोनों पक्षों में ठनी हुई है. ICC के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इंडिपेंडेंट सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने जांच की है और भारत में बांग्लादेशी टीम को कोई सीधा खतरा नहीं है. रिपोर्ट में जोखिम को लो टू मॉडरेट (कम से सामान्य) बताया गया है, जो किसी भी बड़े ग्लोबल इवेंट में होता है. ICC ने भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. वहीं, अगर बांग्लादेश अंतिम समय में टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेता है, तो मौजूदा रैंकिंग के हिसाब से स्कॉटलैंड को उनकी जगह वर्ल्ड कप में शामिल किया जा सकता है. अब देखना यह होगा कि क्या 7 फरवरी से पहले यह विवाद सुलझ पाता है या फैंस को बांग्लादेश के बिना ही यह वर्ल्ड कप देखना होगा.
ये भी पढ़ें-
BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव की तैयारी, क्या विराट और रोहित को लगेगा झटका?
5 ट्वीट 1.14 लाख व्यूज, रोहित शर्मा का संन्यास! जानें क्या है सच?
WPL 2026: गार्डनर की फिफ्टी हुई फेल, गौतमी बनी हीरो, RCB ने गुजरात को 61 रन से दी मात
