AUS vs ZIM: जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दी पटखनी

जिम्बाब्वे ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से हरा दिया. यह पहली बार है जब जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के सरजमीं पर मात दी हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 1:37 PM

जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. जिम्बाब्वे इस दिन (3 सितंबर, 2022) को कभी नहीं भूलेगा. दरअसल, टाउंसविले के रिवरवे स्टेडियम में जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया. यह पहली बार है जब जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की घर में मात दी है. इस जीत के हीरो लेग स्पिनर रयान बर्ल रहे, जिन्होंने अपने तीन ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. जिसके बदौलत जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को महज 141 रन पर समेट दिया. इसके बाद 7 विकेट खोकर 39वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 141 रनों पर किया ढेर

मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकाबावा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित भी हुआ. टीम के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 10 रन पर ही दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और 72 रन तक आते-आते ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवा दिए. लगातार गिरते विकेट से ऑस्ट्रेलिया टीम संभल नहीं सकी और 31 ओवर में 141 रनों पर ही ढेर हो गई. अकेले डेविड वॉर्नर ही क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने 96 बॉल पर 94 रनों की पारी खेली. जिम्बाब्वे की ओर से रियान बर्ल ने 3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके.

Also Read: Asia Cup 2022: सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने की स्पेशल ट्रेनिंग, देखें वीडियो
जिम्बाब्वे ने भी 77 रन पर गंवाये 5 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े. टीम का पहला विकेट गिरते ही लगातार विकेट गिरे और एक समय जिम्बाब्वे भी 77 रन तक आते-आते 5 विकेट गंवा बैठी. यहां से कप्तान रेगिस चकाबावा (37) ने कप्तानी पारी खेली और अगले दो विकेट के लिए छोटी-छोटी साझेदारियां कर जिम्बाब्वे को एतिहासिक जीत दिलाई. जिम्बाब्वे ने 7 विकेट खोकर 39 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. रियान बर्ल ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुने गए.

ऑस्ट्रेलिया के जीता सीरीज

हालांकि, जिम्बाब्वे की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जरूर जीता लेकिन इससे पहले वह दोनों मुकाबले हार गई थी. ऐसे में यह सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही. ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला 5 विकेट से और दूसरा मुकाबला 8 विकेट से जीता था. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. उन्होंने इस सीरीज में 6 विकेट चटकाये.

Next Article

Exit mobile version